रामभक्तों की परेशानी हुई दूर इस तरह चंद मिनटों में रामलला का कर पाएंगे दर्शन
रामभक्तों की परेशानी हुई दूर इस तरह चंद मिनटों में रामलला का कर पाएंगे दर्शन
राम मंदिर ट्रस्ट ने इमरजेंसी के लिए प्रत्येक साल्ट में 50-50 अतिरिक्त पास भी जारी कर रहा है यानी कि जिन राम भक्तों को प्रभु राम का दर्शन जल्द करना है. वह राम मंदिर के कार्यालय पर जाकर 5 मिनट के अंदर पास बनवाकर प्रभु राम का दर्शन कर सकते हैं. इसके अलावा राम मंदिर ट्रस्ट ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. यहां से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
अयोध्या. प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या आने वाले राम भक्तों को राम मंदिर ट्रस्ट ने एक और सौगात दी है. अयोध्या में जब से प्रभु श्रीराम विराजमान हुए हैं, तब से प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा राम भक्त दर्शन- पूजन कर रहे हैं. राम भक्तों को दर्शन-पूजन के दौरान कोई असुविधा ना हो इसको लेकर राम मंदिर ट्रस्ट ने सुगम दर्शन पास की सुविधा शुरू की थी. हालांकि इस सुगम दर्शन पास के माध्यम से राम भक्त आसानी से प्रभु राम के दर्शन कर सकते हैं.
इमरजेंसी के लिए जारी किया जा रहा है अतिरिक्त पास
अभी तक राम मंदिर ट्रस्ट ने सुबह 7 से 9 बजे, 9 से 11 बजे, 1 से 3 बजे, 3 से 5 बजे, सायं 5 से 7 बजे और 7 से रात 9 बजे के दो-दो घंटे के अलग-अलग छह स्लाटों में 300 सुगम पास व 100 विशिष्ट दर्शन पास की सुविधा मिल रही थी. जिसमें सुगम दर्शन का 150 पास ऑनलाइन है जबकि 150 रेफरल है. वहीं विशिष्ट दर्शन पास ऑनलाइन नहीं बल्कि रेफरल है, लेकिन अब राम मंदिर ट्रस्ट ने इमरजेंसी के लिए प्रत्येक साल्ट में 50-50 अतिरिक्त पास भी जारी कर रहा है यानी कि जिन राम भक्तों को प्रभु राम का दर्शन जल्द करना है. भक्त राम मंदिर के कार्यालय पर जाकर 5 मिनट के अंदर पास बनवाकर प्रभु राम का दर्शन कर सकते हैं. इसके अलावा राम मंदिर ट्रस्ट ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. जिसके माध्यम से राम भक्त मंदिर के दर्शन समेत संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. तीर्थ क्षेत्र का हेल्पलाइन नंबर 05278-292000 के अलावा 80095-22111 और टोल फ्री नंबर 1860-180-1992 है.
ऑनलाइन बुक कर सकते हैं सुगम दर्शन पास
गोपाल राव ने बताया कि राम भक्त आसानी से प्रभु राम का दर्शन कर सके, इसको लेकर राम मंदिर ट्रस्ट ने कई सारी सुविधा उपलब्ध कराया है. जिसमें श्रद्धालु सुगम दर्शन पास ऑनलाइन के माध्यम से भी बुक कर सकते हैं. इसके साथ ही 70 साल से ऊपर और गोद में शिशु वाली मां के लिए कार्यालय पर सुगम दर्शन पास की सुविधा भी उपलब्ध है. उनके साथ एक सहायक भी जा सकते हैं. इसके अलावा सभी स्लॉट में 50-50 पास इमरजेंसी के लिए भी उपलब्ध किए गए हैं. जो भी राम भक्त प्रभु राम के दर्शन जल्द करना चाहते हैं, वह ट्रस्ट कार्यालय पर जाकर इमरजेंसी पास भी बनवा सकेंगे.
अर्जेंट रहने पर कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं पास
जिन श्रद्धालुओं को अर्जेंट है, वह कार्यालय पर आकर पास प्राप्त कर सकते हैं. उसके लिए उनको एक आईडी कार्ड की जरूरत होगी. 2 घंटे में 50 पास जारी किए जाएंगे. दिन भर में 6 स्लाट बनाए गए हैं यानी की 300 पास अतिरिक्त राम मंदिर ट्रस्ट इमरजेंसी के लिए जारी करेगा. गोपाल राव ने बताया कि जैसी सुविधा अयोध्या के राम मंदिर में है, वैसी सुविधा किसी भी मंदिर में नहीं है. तिरुपति बालाजी जैसे मंदिर में भी दर्शन करने के लिए 8 से 10 घंटे लगते हैं, लेकिन अयोध्या के राम मंदिर में अगर भीड़ भी है तब भी एक से डेढ़ घंटे में आसानी से प्रभु राम के दर्शन राम भक्त कर सकेंगे.
Tags: Ayodhya News, Ayodhya Ram Temple, Dharma Aastha, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 30, 2024, 14:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed