गेहूं कटाई के बाद जरूर करें ये काम न खरपतवार का झंझट और न होगी कीटों की टेंशन
गेहूं कटाई के बाद जरूर करें ये काम न खरपतवार का झंझट और न होगी कीटों की टेंशन
गेहूं की कटाई के बाद किसानों को खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए, जिससे मिट्टी कटकर पलट जाए. भूमि की ऊपरी सतह की मिट्टी नीचे जाए और नीचे की मिट्टी ऊपर आ जाए. इस पर कृषि वैज्ञानिकों का कहना है गर्मियों में गहरी जुताई करने से किसानों को कई लाभ मिलते हैं. किसानों को अगली फसल में खरपतवार कम होगा. इसके अलावा उत्पादन ज्यादा और जल संरक्षण भी होगा.