आनंद मार्ग धर्म महासम्मेलन को लेकर इन ट्रेनों का पुनदाग में 4 जून तक ठहराव

रांची-आनंदा नगर (पुनदाग) में आनंद मार्गी धर्म महासम्मेलन के लिए आज यानी 29 मई से 04 जून तक निम्न ट्रेनों का एक मिनट के लिए पुनदाग स्टेशन पर ठहराव दिया गया है. आइये इसकी पूरी सूची आगे देखते हैं.

आनंद मार्ग धर्म महासम्मेलन को लेकर इन ट्रेनों का पुनदाग में 4 जून तक ठहराव
हाइलाइट्स रांची में आनंद मार्गी धर्म महासम्मेलन का आयोजन. पुनदाग स्टेशन पर कई ट्रेनों का होगा अस्थाई ठहराव. रांची. आनंद मार्ग के धर्म महासम्मेलन का आयोजन पुनदाग में हो रहा है. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं व भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है. ऐसे में आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने धनबाद -रांची रेल मार्ग के पुनदाग स्टेशन पर कई ट्रेनों के ठहराव को मंजूरी दी है. जयनगर एक्सप्रेस, भागलपुर एक्सप्रेस और रांची एक्सप्रेस समेत 17 ट्रेन पुनदाग स्टेशन पर रुकेगी. रांची-आनंदा नगर (पुनदाग) में आनंद मार्गी धर्म महासम्मेलन के लिए आज यानी 29 मई से 04 जून तक निम्न ट्रेनों का एक मिनट के लिए पुनदाग स्टेशन पर ठहराव दिया गया है. आइये इसकी पूरी सूची आगे देखते हैं. आनंदा नगर (पुनदाग) में 29 मई से 4 जून तक 1 मिनट के लिए अस्थाई ठहराव 1. ट्रेन संख्या 13303 धनबाद – रांची एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 07:27 बजे एवं प्रस्थान 07:28 बजे होगा. 2. ट्रेन संख्या 13304 रांची – धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 20:54 बजे एवं प्रस्थान 20:55 बजे होगा. 3. ट्रेन संख्या 13403 रांची – भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 21:04 बजे एवं प्रस्थान 21:05 बजे होगा. 4. ट्रेन संख्या 13404 भागलपुर – रांची एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 06:19 बजे एवं प्रस्थान 06:20 बजे होगा. 5. ट्रेन संख्या 18105 राउरकेला – जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 22:15 बजे एवं प्रस्थान 22:16 बजे होगा. 6. ट्रेन संख्या 18106 जयनगर – राउरकेला एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 07:55 बजे एवं प्रस्थान 07:56 बजे होगा. 7. ट्रेन संख्या 18627 हावड़ा – रांची एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 20:09 बजे एवं प्रस्थान 20:10 बजे होगा | 8. ट्रेन संख्या 18628 रांची – हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 07:12 बजे एवं प्रस्थान 07:13 बजे होगा 9. ट्रेन संख्या 18619 रांची – दुमका एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 23:20 बजे एवं प्रस्थान 23:21 बजे होगा 10. ट्रेन संख्या 18620 दुमका – रांची एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 01:49 बजे एवं प्रस्थान 01:50 बजे होगा. 11. ट्रेन संख्या 03595 बोकारो स्टील सिटी – आसनसोल मेमू का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 03:46 बजे एवं प्रस्थान 03:47 बजे होगा . 12. ट्रेन संख्या 18625 पुर्णिया कोर्ट–हटिया एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 17:43 बजे एवं प्रस्थान 17:44 बजे होगा. 13. ट्रेन संख्या 18626 हटिया – पुर्णिया कोर्ट का एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 08:00 बजे एवं प्रस्थान 08:01 बजे होगा. 14. ट्रेन संख्या 18623 इस्लामपुर – हटिया एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 05:05 बजे एवं प्रस्थान 05:06 बजे होगा. 15. ट्रेन संख्या 18624 हटिया – इस्लामपुर एक्सप्रेस ट्रेन का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 21:35 बजे एवं प्रस्थान 21:36 बजे होगा. 16. ट्रेन संख्या 15027 हटिया गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 19:14 बजे एवं प्रस्थान 19:15 बजे होगा. 17. ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर – हटिया मौर्य एक्सप्रेस का पुनदाग स्टेशन पर आगमन 04:32 बजे एवं प्रस्थान 04:33 बजे होगा. FIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 15:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed