राजकोट अग्निकांड के बाद नोयडा गेमिंग जोन की सुरक्षा जांच शुरू

Noida Game Zone: गुजरात के राजकोट में गेम जोन अग्निकांड में 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो है. जिसके बाद नोएडा जिला प्रशासन और पुलिस विभाग अलर्ट हो गया है. इसके साथ ही अग्निशमन विभाग, बिजली विभाग, जीएसटी विभाग, मनोरंजन विभाग की एक टीम सभी मॉल में संचालित गेम जोन की जांच पड़ताल कर रही है.

राजकोट अग्निकांड के बाद नोयडा गेमिंग जोन की सुरक्षा जांच शुरू
सुमित राजपूत/नोएडा:  गुजरात में बीते दिनों राजकोट के गेम जोन अग्निकांड में 12 बच्चे समेत कुल 28 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. जिसके बाद नोएडा जिला प्रशासन और पुलिस विभाग अलर्ट हो गया है. इसके साथ ही अग्निशमन विभाग, बिजली विभाग, जीएसटी विभाग, मनोरंजन विभाग की एक टीम गठित की गई है. जो 2 दिन तक सभी मॉल में संचालित गेम जोन की जांच के लिए अभियान चला रही है. इस अभियान में गेम जोन प्रबंधन ने आग के हादसों से बचने के लिए तैयारी को परखना शुरू कर दिया है. अगर आप भी अपनी फैमिली के साथ गेम जॉन जाने की सोच रहे हैं. इन बातों का जरूर ध्यान रखें. स्थानीय प्रशासन हुआ अलर्ट इस बारे में सीएफओ प्रदीप कुमार की देखरेख में शहर के सभी गेमिंग जोन में सुरक्षा व्यवस्था और फायर सेफ्टी को लेकर बात की गई. उन्होंने बताया कि शहर में सभी मॉल में संचालित गेम जोन की जांच की गई है. मॉल्स में लोगों और बच्चो की गेम जोन में काफी भीड़ होती है. वीकेंड पर लोग कतार लगाकर टिकट खरीदते हैं.  इसके बाद अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, मौके पर ई-गेम पर बच्चों की भीड़ ज्यादा थी और आसपास परिजन खड़े थे. इसके अलावा बॉलिंग ऐली, 7-डी, वीआर गेम, एडवेंचर पार्क, ई-कार आदि के जोन में भी काफी भीड़ दिखाई देती है. गेम जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान अग्निशमन विभाग के चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार ने बताया कि आलाधिकारियों के निर्देश पर बिजली, मनोरंजन, जीएसटी और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों की टीम बनाई गई है. जो शहर के सभी गेमिंग जोन में जाकर सुरक्षा व्यवस्था और फायर सेफ्टी को चेक कर रही है. यह कदम इसलिए उठाया गया है, जिससे कि राजकोट में गेम जोन में लगी आग में जिन  लोगों की मौत हुई है, वैसी पुर्नावृत्ति यहां ना हो. अगर आप भी अपने फैमिली को साथ लेकर गेम जोन में जाना चाहते है. तो पहले उसके बारे में ऑनलाइन जांच पड़ताल करलें. उसके बाद ही उधर कदम रखें. वीकेंड पर जाने के लिए इग्नोर करें, ताकि वहां आपको ज्यादा भीड़ न मिले और शांति से आप एंजॉय कर पाएं. Tags: Greater noida news, Local18, Noida news, UP latest news, UP newsFIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 15:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed