डोनाल्ड ट्रंप के जबरा फैन हल्क होगान ट्रंप ने खड़े होकर बजाई तालियां

US Elections 2024 News: दुनिया भर के चहेते रेस्लर हल्क होगान ने एक इवेंट में कुछ ऐसा कर दिया जिसके बाद मौके पर मौजूद पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुद उठ खड़े हुए और खूब तालियां बजाईं....

डोनाल्ड ट्रंप के जबरा फैन हल्क होगान ट्रंप ने खड़े होकर बजाई तालियां
America Election News Update: दुनिया भर के चहेते रेस्लर हल्क होगान ने एक इवेंट में कुछ ऐसा कर दिया जिसके बाद मौके पर मौजूद पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुद उठ खड़े हुए और खूब तालियां बजाईं. अमेरिका के मिल्वॉकी में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन (RNC) में डोनाल्ड ट्रंप और WWE के पूर्व रेसलर हल्क (हल्क होगन) भी मौजूद थे. हल्क ने ट्रंप के समर्थन में मंच से जोरदार तरीके से छोटी सी स्पीच दी, साथ ही, उत्साह से लबरेज होकर उन्होंने अपनी शर्ट फाड़ दी. WWE के रेस्लर हल्क ने स्टेज से ट्रम्प को अपना हीरो बताया. उन्होंने अपने साथी जेडी वेंस के साथ आगामी 2024 के प्रेजिडेंशियल कैंपेन के लिए अपने गठबंधन का जोर शोर से प्रचार किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि होगन जोशीला भाषण दे रहे हैं. उन्हें कहा कि ट्रम्प-ए-मेनिया को बेलगाम होने दो, भाई. ट्रम्प-ए-मेनिया को… अमेरिका को… फिर से महान बनाने दो! उन्होंने ट्रंप के साथ अपनी साझेदारी की तुलना कुश्ती टैग टीमों से की और स्वर्गीय रैंडी सैवेज को भी याद किया. JUST IN: Hulk Hogan rages and rips off his shirt while remembering how Donald Trump was nearly assas*inated at the Pennsylvania rally on Saturday. pic.twitter.com/GWJpRgphH4 — Collin Rugg (@CollinRugg) July 19, 2024

हल्क होगन 70 साल के हैं और उनका असली नाम टेरी बोलिया है. उन्होंने ट्रम्प और उनके समर्थकों को ‘ट्रम्प-इट्स’ कहा. उन्होंने कहा कि वे अमेरिका को वापस सही रास्ते पर ले जाएंगे. उन्होंने अपने भाषण में राजनीतिक विरोधियों को हुंकार भरी चुनौती दी कि जब डोनाल्ड ट्रम्प और सभी ट्रम्प-ए-मेनियाक आप पर बेलगाम हो जाएंगे तो आप क्या करेंगे, भाई?

बता दें कि हल्क का पचास साल का करियर है. कुश्ती करियर के अलावा होगन रॉकी ​​III जैसी फिल्मों और थंडर इन पैराडाइज जैसे टीवी शो में भी नजर आ चुके हैं. फॉक्स न्यूज के अनुसार, उनका जीवन विवादों से घिरा रहा है जिसमें लीक प्राइवेट टेप को लेकर उन्होंने लंबी कानूनी लड़ाई भी लड़ी. उनके कुछ बयान नस्ली भेदभाव के रूप में निशाने पर भी आए.

Tags: Donald Trump, Joe Biden, Real Life Hulk, US elections, WWE