VIDEO: बेंगलुरु में सैलाब! रिशद प्रेमजी सहित कई अरबपतियों के घर डूबे तैरती दिखीं कारें
VIDEO: बेंगलुरु में सैलाब! रिशद प्रेमजी सहित कई अरबपतियों के घर डूबे तैरती दिखीं कारें
bengaluru rain: बेंगलुरु में भारी बारिश के कारण सिलिकॉन सिटी की सबसे एक्सक्लूसिव गेटेड कम्यूनिटी एप्सिलॉन भी पानी में डूब गई है. इस पॉश इलाके में देश के कई नामी-गिरामी और उभरते हुए अरबपति रहते हैं. इनमें से कई के परिवार को ट्रेक्टर से निकाला गया है.
हाइलाइट्ससिलिकॉन सिटी की सबसे महंगे एप्सिलॉन में भी बारिश का पानी घुस गया हैबायजू रवींद्रन जैसे नए जमाने के स्टार्टअप अरबपति का घर भी यही है कई अरबपतियों के परिवारों को घरों से निकाला गया
नई दिल्ली. बेंगलुरु में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है. शहर के हर कोने में बाढ़ का पानी घुस गया है. न सिर्फ शहर के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के घर डूब गए हैं बल्कि प्रकृति ने अमीरों को भी नहीं बख्शा है. बाढ़ के पानी में सिलिकॉन सिटी की सबसे एक्सक्लूसिव गेटेड कम्यूनिटी एप्सिलॉन भी पानी में डूब गई है. एप्सिलॉन में देश के दिग्गज अरबपतियों और वर्तमान के कुछ उभरते हुए अरबपतियों के विला हैं. एप्सिलॉन का कोई विला 10 करोड़ से कम का नहीं है. इस पॉश इलाके में विप्रो के चेयरमैन रिशद प्रेमजी जैसे पुराने अरबपति तो बायजू रवींद्रन जैसे नए जमाने के स्टार्टअप अरबपति रहते हैं.
टीओआई की खबर के मुताबिक ब्रिटानिया के सीईओ वरुण बेरी, बिग बास्केट के सह-संस्थापक अभिनय चौधरी और पेज इंडस्ट्रीज के एमडी अशोक जीनोमल उन चुनिंदा 150 लोगों में शामिल हैं जिनका यहां आलीशान बंगला है. लेकिन रातों-रात स्वप्नलोक एप्सिलॉन दलदली गंदगी में बदल गया. यहां के कई अरबपतियों के परिवारों को ट्रेक्टर की मदद से बाहर निकाला गया है. अरबपतियों के बंगले के सामने कई कारें पानी में तैरती हुई दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो पोस्ट किए गए हैं जिनमें देखा जा रहा है कि इन करोड़ों के बगले के सामने जर्मनी, इटली की करोड़ों का कारें तैर रही हैं. अनएकेडमी के सीईओ गौरव मुंजाल ने ट्वीट किया, “हमारी सोसाइटी पानी में डूब गई है. मेरे परिवार और पालतू जानवर एल्बस को ट्रेक्टर से निकाला गया है. चीजें खराब है. कृप्या ध्यान दें.” Family and my Pet Albus has been evacuated on a Tractor from our society that’s now submerged. Things are bad. Please take care. DM me if you need any help, I’ll try my best to help. pic.twitter.com/MYnGgyvfx0
— Gaurav Munjal (@gauravmunjal) September 6, 2022
एप्सिलॉन में रहने वाले अधिकतर अरबपति रविवार रात हुई मूसलाधार बारिश के बाद अपने करोड़ों के घरों को छोड़कर नाव और ट्रैक्टर से निकल गए हैं. बारिश के चलते यहां पानी और बिजली कटौती भी कर दी गई थी. मंगलवार को एप्सिलॉन और पड़ोस की गेटेड कम्यूनिटी के आगे कई कारें तैरती हुई नजर आईं. खबर के मुताबिक एप्सिलॉन में एक सामान्य विला की कीमत 10 करोड़ रुपये हैं. प्लॉट के साइज के आधार पर कीमत 20 से 30 करोड़ रुपये तक भी है. एक एकड़ प्लॉट की कीमत 80 करोड़ रुपये तक बताई जा रही है. लेकिन इतने महंगे घरों को भी कुदरत नहीं बख्शता है और जब कुदरत का कहर आता है तो इन घरों में पानी घुसना आम बात है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bengaluru, Billionaires, RainFIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 10:37 IST