सट्टा किंग रवि उप्पल UAE से फरार भारत को न रास्ता बता रहा न डेस्टिनेशन
Mahadev Betting Scam: महादेव ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड रवि उप्पल दुबई से फरार हो गया है. इससे भारत की प्रत्यर्पण प्रक्रिया को बड़ा झटका लगा है. UAE ने प्रत्यर्पण प्रक्रिया रोक दी है और उप्पल के ठिकाने की भी जानकारी नहीं दी. ED और CBI अब नए कानूनी विकल्प तलाश रहे हैं.