सिर्फ सर्दियां प्रदूषित नहीं दिल्ली ने दो साल से नहीं देखा अच्छा दिन! होश

No good air day in Delhi in two years: केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार पिछले दो साल से दिल्ली ने अच्छा दिन यानि अच्छी हवा वाला दिन नहीं देखा है. अगर मानकों को ध्यान में रखें तो दिल्ली की हवा पिछले 730 दिनों में अच्छी नहीं हुई है. यानि कि चाहे सर्दी हो या गर्मी इतने लंबे समय में एक भी दिन ऐसा नहीं आया जब एयर क्वालिटी इंडेक्स 50 या उससे कम रहा हो.

सिर्फ सर्दियां प्रदूषित नहीं दिल्ली ने दो साल से नहीं देखा अच्छा दिन! होश