IGI एयरपोर्ट पर लॉकडाउन जैसे हालात 100 उड़ानें रद्द 4000 फ्लाइट्स पर असर

IGI Airport Flight Operation: दिल्‍ली-एनसीआर के साथ ही उत्‍तर और पूर्वी भारत इन दिनों मौसम की मार से जूझ रहा है. घने कोहरे की वजह से प्‍लेन से लेकर ट्रेन और कार-बस तक के ऑपरेशन पर व्‍यापक असर पड़ा है. खासकर फ्लाइट्स का ऑपरेशन पूरी तरह से चरमरा गया है. देशभर में हजारों पैसेंजर्स को दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है.

IGI एयरपोर्ट पर लॉकडाउन जैसे हालात 100 उड़ानें रद्द 4000 फ्लाइट्स पर असर