ठन ठन गोपाल पाकिस्तान के मंत्री चीन पहुंचे मदद मांगी कहा- बस एक काम और कर दो
ठन ठन गोपाल पाकिस्तान के मंत्री चीन पहुंचे मदद मांगी कहा- बस एक काम और कर दो
Pakistan News Update: घोर गरीबी, महंगाई और आर्थिक रूप से बुरी तरह अस्त-व्यस्त और पस्त हो चुके पाकिस्तान के लिए दिक्कतें कम नहीं हो रही हैं. वह कर्ज तले दबा है और इससे निकलने के लिए छटपटा रहा है. वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब चीन की यात्रा...
इस्लामाबाद: घोर गरीबी, महंगाई और आर्थिक रूप से बुरी तरह अस्त-व्यस्त और पस्त हो चुके पाकिस्तान के लिए दिक्कतें कम नहीं हो रही हैं. वह कर्ज तले दबा है और इससे निकलने के लिए छटपटा रहा है. पाकिस्तान में महंगाई दर एशिया में सर्वाधिक बताई जा रही है. एडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में 15 फीसदी महंगाई दर और 2.8 फीसदी ग्रोथ रेट का अनुमान लगाया गया है. इस बीच पाकिस्तान के वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब चीन की यात्रा पर गए हैं. वहां उन्होंने अपने चीनी समकक्ष से मुलाकात की है.
स्थानीय मीडिया के हवाले से टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट कहती है, पाक मंत्री ने देश को बिजली क्षेत्र के कर्ज से राहत दिलाने के लिए बातचीत की. औरंगजेब ने बीजिंग में चीनी वित्त मंत्री लान फोआन से मुलाकात की और एनर्जी लोन चुकाने, अमेरिकी डॉलर में दिए जाने वाले ब्याज के भुगतान को चीनी मुद्रा में बदलने, सीपीईसी और गैर-सीपीईसी चीनी स्पॉन्सर्ड परियोजनाओं के लिए ब्याज दरों को कम करने के लिए आठ साल का समय भी मांगा है.
बिजली के लोन पर ब्याज पर ब्याज चढ़े जा रहा
पाकिस्तान ने औपचारिक रूप से चीन से अपने कर्जों को एक प्रकार से री-सेट करने का अनुरोध किया है जिसमें चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) बिजली परियोजनाओं के लिए बकाया राशि पिछले वित्तीय वर्ष के अंत तक 44 प्रतिशत बढ़कर पाकिस्तान के 401 बिलियन रुपये हो गई है. इन उपायों के जरिए पाकिस्तान चाहता है कि उसे 7 अरब अमरीकी डॉलर के बेलआउट पैकेज के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की मंजूरी मिल जाए. चीन से मिले कर्ज ने पिछले कई सालों में पाकिस्तान को अपनी बाहरी जरूरतों को पूरा करने में मदद की है.
Tags: China and pakistan, India pakistan, Pakistan big news, World newsFIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 16:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed