पश्चिम बंगाल : TMC के दो कथित गुटों में हिंसक झड़प 12 लोग घायल देसी बम किये गए निष्क्रिय

Clash in West Bengal: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया कि झड़प तृणमूल कांग्रेस के दो स्थानीय गुटों के बीच हुई, जबकि सत्तारूढ़ पार्टी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा, ‘‘ झड़प निजी कलह के चलते हुई और इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है.’’ अधिकारी ने बताया कि घायलों को पहले सिउड़ी अस्पताल ले जाया गया और वहां से गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया. दोनों की हालत अब भी गंभीर है.

पश्चिम बंगाल : TMC के दो कथित गुटों में हिंसक झड़प 12 लोग घायल देसी बम किये गए निष्क्रिय
हाइलाइट्समौके से मिले कई बम उनके फटने से पहले बरामद कर निष्क्रिय कर दिएBJP ने कहा कि झड़प तृणमूल कांग्रेस के दो स्थानीय गुटों के बीच हुईतनाव को देखते हुए गांव में पुलिस की एक चौकी स्थापित की गई सिउड़ी. पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में दो समूहों के बीच हुई हिंसक झड़प में कई लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है. पुलिस ने मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि घटना सैंथिया थाना क्षेत्र के बहारपुर गांव में सोमवार शाम को हुई. हिंसक झड़प में एक देसी बम भी फेंका गया. कई अन्य बम भी उनके फटने से पहले बरामद कर निष्क्रिय कर दिए गए. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया कि झड़प तृणमूल कांग्रेस के दो स्थानीय गुटों के बीच हुई, जबकि सत्तारूढ़ पार्टी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा, ‘‘ झड़प निजी कलह के चलते हुई और इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है.’’ अधिकारी ने बताया कि घायलों को पहले सिउड़ी अस्पताल ले जाया गया और वहां से गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया. दोनों की हालत अब भी गंभीर है. सिउड़ी से तृणमूल कांग्रेस के विधायक विकास चौधरी ने कहा, ‘‘ स्थानीय विवाद के चलते यह झड़प हुई. इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है.’’हालांकि भाजपा की जिला इकाई के अध्यक्ष ध्रुबा सहाय ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस में जारी अंदरूनी कलह के कारण बीरभूम में पार्टी के गुटों में झड़प आम बात हो गई है. पुलिस अधीक्षक नागेंद्रनाथ त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच जारी है. उन्होंने कहा, ‘‘ इलाके से कई देसी बम बरामद किए गए हैं. गांव में पुलिस की एक चौकी स्थापित की गई है.’’ बम निरोधक दस्ते ने मौके से मिले कई बम उनके फटने से पहले बरामद कर निष्क्रिय कर दिए. स्थिति नियंत्रण में है, हालांकि तनाव व्याप्त है. मामले में गिरफ्तार किए गए 12 लोगों को आज सिउड़ी में एक अदालत में पेश किया जाएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Mamta Banerjee, TMC, West bengalFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 14:41 IST