जहां 117 साल पहले लगा देश का पहला पावर प्रोजेक्ट वहां आज भी बिजली क्यों नहीं

Chamba News: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के तिलंग गांव में बिजली सुविधा नहीं हैं. चंबा जिला देश के सबसे पिछड़े जिलों में शामिल है. यहीं पर देश का सबसे पहला हाईड्रो प्रोजेक्ट लगा था. लेकिन अब भी कई गांवों में अंधेरा है. सरकारों की नाकामियों की वजह से लोग गांव छोड़ने को मजबूर हो गए हैं.

जहां 117 साल पहले लगा देश का पहला पावर प्रोजेक्ट वहां आज भी बिजली क्यों नहीं