New Transfer Policy: बिहार में एकसाथ 875 पुलिसकर्मियों का तबादला सिपाही से लेकर दारोगा तक का ट्रांसफर

Bihar Police News: बिहार पुलिस द्वारा हाल ही में सिपाही से इंस्पेक्टर तक के पुलिसकर्मियों के तबादले की नई नीति लागू की गई है. डीजीपी द्वारा जारी तबादला नीति में साफ कर दिया गया है कि सेवानिवृति की निकटता को छोड़ पुलिसकर्मियों का तबादला उनके गृह जिलें में नहीं किया जाएगा.

New Transfer Policy: बिहार में एकसाथ 875 पुलिसकर्मियों का तबादला सिपाही से लेकर दारोगा तक का ट्रांसफर
पटना. बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है. प्रदेश में एक साथ 875 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया है. पुलिस मुख्‍यालय ने नई तबादला नीति को लागू करते हुए इतनी बड़ी संख्‍या में पुलिसवालों का एक साथ ट्रांसफर किया है. इनमें सिपाही से लेकर इंस्‍पेक्‍टर-दारोगा तक के अधिकारी शामिल हैं. बताया जाता है कि ये सभी पुलिसकर्मी नियमों को ताक पर रखकर अपने गृह जिले में तैनात थे. नई तबादला नीति के तहत इन सभी का दूसरे जिलों में स्‍थानांतरण कर दिया गया है. इतनी बड़ी संख्‍या में पुलिसवालों के तबादले से डिपार्टमेंट में खलबली मच गई है. जानकारी के अनुसार, नई तबादला नीति के तहत बिहार पुलिस मुख्यालय ने कांस्टेबल से लेकर पुलिस इंस्पेक्टर तक के पुलिसकर्मियों का तबादला किया है. बिहार पुलिस के 875 पुलिसकर्मी नियमों को ताक पर रखकर अपने गृह जिले में ड्यूटी कर रहे थे. इनमें सबसे अधिक 375 पुलिसकर्मी पटना जिले से हैं. ये सभी पटना में ही पोस्टेड हैं. इनमें सिपाही, हवलदार से लेकर दारोगा रैंक तक के पुलिसकर्मी शामिल हैं. हालांक‍ि, सबसे अधिक संख्या सिपाहियों की है. पुलिस मुख्यालय की समीक्षा में मामला प्रकाश में आने के बाद तत्काल प्रभाव से इन सभी 875 पुलिसकर्मियों का तबादला गृह जिले से हटाकर दूसरे जिले में कर दिया गया है. पुलिस मुख्यालय के कार्मिक एवं कल्याण प्रभाग द्वारा गुरुवार को तत्काल प्रभाव से सम्बंधित आदेश जारी किया गया. धनकुबेर निकला BMP का DSP, निगरानी टीम की पटना-गया में छापेमारी में बड़ा खुलासा क्‍या है नया आदेश? दरअसल, बिहार पुलिस की आदेश संख्या 322/22 में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि सेवानिवृत्ति की निकटता के आधार को छोड़कर किसी भी पुलिसकर्मी या पुलिस पदाधिकारी को उनके गृह जिले में पदस्थापित नहीं किया जाएगा. बुधवार को पुलिस मुख्यालय स्तर पर गठित स्थानांतरण समिति की बैठक संपन्न हुई. इस समीक्षा बैठक के दौरान पाया गया कि करीब 875 पुलिस पदाधिकारी और सिपाही ऐसे हैं, जिनका पदस्थापन गृह जिले में ही है, जो स्थानांतरण और पदस्थापन नीति के विरुद्ध है. पटना के साथ ही भागलपुर, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भोजपुर, बांका, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, नालन्दा, समस्तीपुर, सारण, वैशाली, कैमूर में भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी गृह जिले में ही पदस्थापित थे. मामला संज्ञान में आने के बाद इसी बैठक में सभी पुलिसकर्मियों का तबादला गृह जिले से दूसरे जिले में कर दिया गया. आदेश तत्‍काल प्रभाव से लागू पुलिस मुख्यालय की कार्मिक शाखा के द्वारा जारी आदेश में स्पस्ट कर दिया गया है कि आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा. संबंधित पुलिसकर्मियों औऱ पदाधिकारियों को 10 सितंबर तक नई पदस्थापना वाले जिलों में योगदान करने को कहा गया है. इसके लिए संबंधित कार्यालय प्रधान को आदेश दिया गया है कि तबादला किए गए पुलिसकर्मियों को तत्काल रिलीव कर दिया जाए. पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश की प्रति सभी डीजी, एडीजी, आईजी, डीआईजी के साथ सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को भेज दी गई है. नई तबादला नीति बिहार पुलिस द्वारा हाल ही में सिपाही से इंस्पेक्टर तक के पुलिसकर्मियों के तबादले की नई नीति लागू की गई है. डीजीपी द्वारा जारी तबादला नीति में साफ कर दिया गया है कि सेवानिवृति की निकटता को छोड़ पुलिसकर्मियों का तबादला उनके गृह जिलें में नहीं किया जाएगा. वहीं, जिला या रेंज में एक बार तैनाती होने के बाद कार्यकाल चाहे कितना भी छोटा क्यों न हो, दोबारा उस जिले में पोस्टिंग नहीं होगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, Bihar policeFIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 07:31 IST