गलियों-सड़कों पर मंडरा रही मौत घर से नहीं निकल रहे लोग लगाई जान की गुहार

आवारा कुत्तों का कहर देश में हॉट टॉपिक है. हाल ही में दिल्ली में कुत्तों के काटने और उससे होने वाले रेबिज की वजह से मरने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर देशभर में बवाल मचा था. पूरे देश में लोगों ने खासकर कुत्ते प्रेमियों ने कोर्ट के फैसले के खिलाफ जूलूस निकाला था. हालांकि, अभी कुत्तों के काटने का एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है, जिसकी वजह से लोग दहशत में हैं.

गलियों-सड़कों पर मंडरा रही मौत घर से नहीं निकल रहे लोग लगाई जान की गुहार