दुर्दिन आने वाला है vs जन्म पर अफसोस होगा पीके और संजय जायसवाल की जुबानी जंग!
Bihar Chunav 2025: चुनावी साल में बिहार में नेताओं के बयान तो चर्चा में रहते ही हैं, लेकिन अब बात बयानों से आगे बढ़कर खुलेआम धमकी तक पहुंचने लगी है.बिहार की सियासत में प्रशांत किशोर और बेतिया से बीजेपी सांसद संजय जायसवाल अब आमने-सामने हैं और दोनों नेता एक दूसरे के खिलाफ बयानों को लगातार तीखा करते जा रहे हैं.
