ड्राइवर निकला शातिर चोर कारोबारी के ₹5000000 के हीरे-सोने के आभूषण पर हाथ किया साफ
ड्राइवर निकला शातिर चोर कारोबारी के ₹5000000 के हीरे-सोने के आभूषण पर हाथ किया साफ
Patna News: पटना में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है. एक कारोबारी के ड्राइवर ने ₹5000000 मूल्य के हीरे और सोने के गहने चुरा लिए. पूछताछ में उसने बताया कि उसने घर बनाने के लिए चोरी की थी. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
पटना. बिहार की राजधानी पटना में एक कारोबारी के घर में चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया. चोरी की इस घटना को किसी और ने नहीं, बल्कि बिजनेसमैन के ड्राइवर ने ही अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि उसने मकान बनाने के लिए कारोबारी के घर से ₹5000000 मूल्य के हीरे और सोने के गहने चुराए थे. पुलिस ने लाखों रुपये मूल्य के आभूषण की चोरी का काफी समय में ही पटाक्षेप कर दिया. हालांकि, इस घटना से एक बात स्पष्ट हो गई कि अगर आपको ड्राइवर रखना है तो काफी सोच-समझकर और पता लगाकर ही रखें.
राजधानी पटना में अगर आप रहते हैं और आपको ड्राइवर की जरूरत है तो बहुत सोच-समझकर फैसला लें. नहीं तो आपकी गाढ़ी कमाई लुटते देर नहीं लगेगी. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसने सबको चौंका कर रख दिया है. पटना में मछली का कारोबार और गैस एजेंसी चलाने वाले व्यवसायी अनुज कुमार के फ्लैट में पिछले दिनों चोरी की बड़ी वारदात हुई थी. चोरी तब हुई जब अनुज कुमार अपने परिवार के साथ तिरुपति गए हुए थे. कारोबारी जब वापस आए तो उन्होंने देखा कि फ्लैट के बेडरूम में रखे हीरे और सोने का करीब 50 लाख रुपये मूल्य के आभूषण और 6 लाख कैश गायब है. चोरों ने किसी दूसरे सामान को छुआ तक नहीं था.
पटना पुलिस ने नटवरलाल ड्राइवर को पत्नी समेत गिरफ्तार कर लिया है. (न्यूज 18 हिन्दी)
CCTV फुटेज से चला चोर का पता
लाखों रुपये की चोरी की यह घटना पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के कुसुम इंफिनिटी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 1201 की थी. अनुज कुमार अपनी पत्नी शालनी देवी के साथ तिरुपति से 11 जुलाई को जब वापस लौटे तब चोरी का पता चला. कारोबारी ने 11 जुलाई को पत्रकार नगर थाना को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने वहां पहुंचकर छानबीन शुरू की थी. जांच पड़ताल के दौरान अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीर सामने आई. चोर कोई और नहीं, बल्कि कारोबारी का ड्राइवर ही था.
IB के अलर्ट पर पटना में 2 आतंकवादी गिरफ्तार, PFI और SDPI के लिए देते थे आतंकी ट्रेनिंग
धोखा देने के लिए अपनाया शातिर तरीका
चोरी के आरोपी ड्राइवर पहले अपार्टमेंट की छत पर गया, फिर साड़ी बांधी और उसे पकड़कर अनुज कुमार के फ्लैट की बालकनी में चला गया. इसके बाद वह कारोबारी के कमरे में गया और आलमारी से चाबी निकालकर आभूषण और कैश पर हाथ साफ कर दिया. आरोपी ड्राइवर ने अपने कपड़े वहीं छोड़ दिए थे. कारोबारी के बेटे का टीशर्ट पैंट और जूता पहन कर अपार्टमेंट से बाहर निकल गया. पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया.
पत्नी पर चोरी में सहयोग करने का आरोप
पटना पुलिस के अनुसार, चोरी का आरोपी ड्राइवर ने सोने के कंगन की साइज को छोटा कर दिया था और सारी ज्वेलरी को बोरा में बांधकर पलंग के नीचे बनाए गए खास जगह पर रख दिया था. इस मामले में पुलिस ने चोरी में सहयोग करने वाली आरोपी ड्राइवर की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना उन लोगों के लिए एक सबक है जो बगैर सोचे-समझे अपने घर में निजी काम के लिए किसी को भी रख लेते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News, Crime News, Patna News UpdateFIRST PUBLISHED : July 14, 2022, 07:42 IST