असम: छात्र की हुई शिकायत तो 5 महीने की प्रेग्‍नेंट टीचर के साथ गैंग बनाकर की बदसलूकी

जवाहर नवोदय विद्यालय के उप प्राचार्य रतीश कुमार ने बताया कि रविवार शाम को यह घटना घटी. उनके मुताबिक पीड़िता इतिहास की शिक्षक हैं जिन्होंने एक छात्र के माता-पिता को शिक्षक-अभिभावक बैठक (पीटीएम) में उसके खराब शैक्षणिक प्रदर्शन की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा, ‘‘बैठक के बाद कुछ छात्रों ने समूह बनाया और शिक्षिका को परेशान करना शुरू कर दिया. कुछ ने उन्हें धक्का तक दे दिया और एक छात्र ने तो उनके बालों को खींचने की कोशिश की.’’

असम: छात्र की हुई शिकायत तो 5 महीने की प्रेग्‍नेंट टीचर के साथ गैंग बनाकर की बदसलूकी
डिब्रूगढ़: असम के डिब्रूगढ़ जिले में गभर्वती शिक्षिका के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है. छात्रों के एक समूह ने पांच महीने की गभर्वती शिक्षिका के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार किया. शिक्षिका ने एक छात्र के माता-पिता से उसके खराब अकादमिक प्रदर्शन की पैरेंट्स-टीचर मीटिंग (पीटीएम) में शिकायत की थी. जवाहर नवोदय विद्यालय के उप प्राचार्य रतीश कुमार ने बताया कि रविवार शाम को यह घटना घटी. उनके मुताबिक पीड़िता इतिहास की शिक्षक हैं जिन्होंने एक छात्र के माता-पिता को शिक्षक-अभिभावक बैठक (पीटीएम) में उसके खराब शैक्षणिक प्रदर्शन की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा, ‘‘बैठक के बाद कुछ छात्रों ने समूह बनाया और शिक्षिका को परेशान करना शुरू कर दिया. कुछ ने उन्हें धक्का तक दे दिया और एक छात्र ने तो उनके बालों को खींचने की कोशिश की.’’ पैरेंट्स टीचर मीटिंग में इन बातों का रखें खास ख्याल, बच्चों को नेगेटिविटी से बचाने के लिए न करें ये गलतियां रतीश कुमार के मुताबिक, कुछ अन्य महिला शिक्षकों, स्कूल कर्मियों और छात्रों ने लड़कों से शिक्षिका को बचाया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नाबालिग छात्रों के खिलाफ कोई औपचारिक शिकायत अभी तक दर्ज नहीं कराई गई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assam, Pregnant woman, Women harassmentFIRST PUBLISHED : November 30, 2022, 07:09 IST