करोल बाग में 3 बेडरूम का फ्लैट अंदर चलता था गंदा काम ऐसे खुला राज

Delhi Karol Bagh News: दिल्‍ली का करोल बाग इलाका काफी व्‍यस्‍त रहता है. कमर्शियल हब होने की वजह से यहां बड़ी तादाद में लोगों की आवाजाही होती है. दिल्‍ली पुलिस ने इस इलाके में छापा मारकर बड़े रैकेट का खुलासा किया है.

करोल बाग में 3 बेडरूम का फ्लैट अंदर चलता था गंदा काम ऐसे खुला राज
नई दिल्‍ली. देश की राजधानी होने के नाते दिल्‍ली में पुलिस और सिक्‍योरिटी एजेंसीज की पैनी नजर रहती है. इसके बावजूद अपराधी अपने मंसूबों को अंजाम देने की फिराक में लगे रहते हैं. ऐसा ही एक मामला दिल्‍ली के हाईप्रोफाइल इलाके करोल बाग में सामने आया है. दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल टीम ने छापा मारकर T20 लीग पर सट्टा लगाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनलोगों ने रैकेट चलाने के लिए करोल बाग में 3 बेडरूम का फ्लैट किराये पर लिया था. इसका मासिक किराया 45 हजार रुपये था. अंदेशा है कि सिंडिकेट ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टा के जरिये अच्‍छी खासी कमाई करता था. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. दिल्‍ली पुलिस के अध‍िकारियों ने रविवार 22 दिसंबर को बताया कि बेटिंग सिंडिकेट से जुड़े आरोपी ऑस्‍ट्रेलिया में चल रहे बिग बैश टी20 लीग पर सट्टा लगाते हुए पकड़े गए हैं. करोल बाग स्थित अपार्टमेंट के 3 बेडरूम वाले फ्लैट से रैकेट के ऑपरेट किया जा रहा था. DCP (क्राइम) संजय कुमार सैन ने बताया कि उन्‍हें ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में चलने वाले सट्टे के गिरोह को लेकर गुप्‍त सूचना मिली थी. साथ ही यह भी पता चला था कि राजू वैष्‍णव नाम शख्‍स इस रैकेट को ऑपरेट कर रहा है. पुलिस की स्‍पेशल टीम ने छापा मारकर राजू वैष्‍णव, जाग्रत सहनी, प्रवेश कुमार (सभी दिल्‍ली निवासी), योगेश तनेजा, तरुण खन्‍ना, हरव‍िंदर देओल (सभी आगरा निवसी), मनीष जैन, कुशल और गौतम दास (सभी राजस्‍थान निवसी) को गिरफ्तार किया है. ब्‍यूटी पार्लर में वैक्सिंग कराने गई थी महिला, बदहवासी में निकली बाहर, बिस्‍तर पर छूटी ऐसी चीज हर तरफ मचा बवाल सुबह-सुबह पहुंच गई पुलिस गुप्‍त सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम करोल बाग स्थित फ्लैट पर पहुंच गई. इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्‍त थे. दिल्‍ली पुलिस की टीम ने शनिवार सुबह 11:30 बजे करोल बाग स्थित फ्लैट पर छापा मारा. डीसीपी ने बताया कि मौके से 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी लैपटॉप और मोबाइल फोन के जरिये सट्टा लगाने में व्‍यस्‍त थे. उस दौरान बिग बैश टी20 लीग का मैच लाइव चल रहा था. पुलिस ने बताया कि ब‍िग बैश लीग के सातवें मैच के तहत होबार्ट हरिकेंस और पर्थ स्‍कॉर्चर्स के बीच मैच चल रहा था. उसी वक्‍त पुलिस पहुंची और आरोपियों को धर दबोचा. मास्‍टरमाइंड भी गिरफ्तार दिल्‍ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि सिंडिकेट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में सट्टा लगाता था. ऑनलाइन बेट के लिए जाग्रत ने बेटिंग वेबसाइट से मास्‍टर ID खरीदा था. डीसीपी ने बताया कि राजू ने ही करोल बाग में तीन बेडरूम वाले फ्लैट की व्‍यवस्‍था की थी. इसके लिए हर महीने 45 हजार रुपया वसूला जाता था. फिलहाल इस मामले की छानबीन चल रही है. पुलिस इसकी तह तक जाने में जुटी है. Tags: Crime News, Delhi news, Delhi policeFIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 21:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed