केरल: नौकरी करने पर पत्नी को पीटने की वीडियो वायरल पुलिस ने हत्या के प्रयास में किया गिरफ्तार
केरल: नौकरी करने पर पत्नी को पीटने की वीडियो वायरल पुलिस ने हत्या के प्रयास में किया गिरफ्तार
Kerala News: पीड़िता को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि अगर उसने काम नहीं किया, तो उसके बच्चों को भूखा रहना पड़ेगा, लेकिन दबाव में, वह आखिरकार अपनी नौकरी छोड़ने के लिए तैयार हो जाती है.
हाइलाइट्स27 वर्षीय दिलीप ने नौकरी नहीं छोड़ने पर पत्नी की कर दी थी पिटाईपति की इच्छा के विरुद्ध नौकरी करने जा रही थी पत्नी वीडियो को कथित तौर पर आरोपी ने ही शूट किया था
तिरुवनंतपुरम. केरल के मलयिंकीज़ू से पत्नी को पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. न्यूज़ एजेंसी ANI की एक रिपोर्ट के अनुसार 27 वर्षीय दिलीप ने नौकरी नहीं छोड़ने पर अपनी पत्नी की पिटाई कर दी थी जिसके कारण महिला के चेहरे से खून बहता देखा जा सकता है. माचेल के रहने वाले दिलीप को अपनी 24 वर्षीय पत्नी के सुपरमार्केट में एक कर्मचारी के रूप में काम करना पसंद नहीं था. बार बार मना करने पर भी पत्नी पति की इच्छा के विरुद्ध नौकरी करने जा रही थी, जिसके बाद शराब के नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी को मारना पीटना शुरू कर दिया.
‘लोन चुकाने के लिए की नौकरी’
वीडियो में महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह लोन चुकाने के लिए नौकरी करने जाती है. साथ ही पीड़िता को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि अगर उसने काम नहीं किया, तो उसके बच्चों को भूखा रहना पड़ेगा, लेकिन दबाव में, वह आखिरकार अपनी नौकरी छोड़ने के लिए तैयार हो जाती है. वीडियो को कथित तौर पर दिलीप ने शूट किया था. हालांकि वीडियो जैसे ही महिला के दोस्तों के संज्ञान में आया, उन्होंने उसे पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी.
मर्जी से की थी शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की थी और परिवार से अलग रह रहे थे. आरोपी रोजाना नशे की हालत में घर आकर अपनी पत्नी को मारता पीटता था जिसके कारण उन्हें कई बार मकान मालिक द्वारा घर खाली करने को कहा जाता था. जानकारी के अनुसार बीते छह माह में दंपत्ति ने छह बार अपना घर बदला था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Domestic violence, Kerala, Viral videoFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 07:22 IST