युवाओं के लिए बड़ी खबर यूपी-बिहार में खुलेगा नौकरियां का पिटारा
युवाओं के लिए बड़ी खबर यूपी-बिहार में खुलेगा नौकरियां का पिटारा
Sarkari Naukri: युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. लोकसभा चुनाव खत्म होते ही राज्यों में बंपर भर्तियां निकलने वाली हैं. यूपी से लेकर बिहार तक में इसके लिए जोर आजमाईश शुरू हो गई है. जहां यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कल सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर खाली पदों को शीघ्र भरने के निर्देश दिए, वहीं बिहार के स्वास्थ्य विभाग में 45 हजार पदों पर जल्द ही भर्तियां होने जा रही हैं.
Govt Jobs: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद राज्य सरकारें सजग हो गईं हैं. विपक्षी दलों ने जिस तरह रोजगार के मसले पर बीजेपी सरकारों पर आरोप प्रत्यारोप लगाए. उसका असर लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिला. यूपी में बीजेपी की सीटें कम होने के पीछे इसे भी एक कारण माना जा रहा है. जिसके बाद अब यूपी सरकार जल्द ही बंपर भर्तियां करने जा रही है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं. सीएम ने यूपी के सभी विभागों को निर्देशित किया है कि खाली पडे पदों को अतिशीघ्र भरा जाए, जिससे संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही यूपी में बडे पैमाने पर नौकरियां निकलने वाली हैं. योगी ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि नियुक्तियों की समय सीमा भी तय करें.
योगी ने क्या दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया खत्म होते ही शासन के सभी सचिव स्तर के पदाधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने प्रदेश के विभिन्न विभागों में खाली पडे पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए. साथ ही यह भी निर्देशित किया कि जिस विभाग में खाली पद हों, उसे संबंधित आयोगों को भेजा जाए. योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा है कि नियुक्ति प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए ई अधियाचन की व्यवस्था लागू की गई. इसका उपयोग किया जाए. साथ ही नियुक्ति के लिए अधियाचन भेजने से पूर्व नियमावली का सूक्ष्मता से परीक्षण कर लिया जाए. चयन आयोगों से संपर्क बनाएं, त्रुटिपूर्ण अधियाचन न भेजें. चयन प्रक्रिया की समय-सीमा तय करें.
बिहार में 45 हजार भर्तियां
लोकसभा चुनाव खत्म होते ही बिहार सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में 45 हजार पदों पर भर्तियों का ऐलान किया है. साथ ही असिस्टेंट प्रोफेसर के 1339 पदों पर भी भर्तियां होंगी. बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विभागीय अधिकारियों के साथ एक बैठक की, जिसमें उन्होंने रिक्त पदों को भरने के निर्देश दिए. बता दें कि स्वास्थय विभाग में लगभग 45 हजार कर्मचारियों व अधिकारियों की भर्तियां होंगी. इन सभी रिक्त पदों पर 4 महीने के अंदर नियुक्ति करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. ऐसे में बिहार में बहुत जल्द युवाओं के लिए 45 हजार नौकरियां निकलने वाली हैं.
Tags: CM Yogi, CM Yogi Adityanath, Cm yogi adityanath news, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs news, Sarkari NaukriFIRST PUBLISHED : June 7, 2024, 12:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed