ग्रेटर नोएडा में लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन बिल्डर पर लगाया घोटाले का आरोप
ग्रेटर नोएडा में लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन बिल्डर पर लगाया घोटाले का आरोप
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में मूलभूत सुविधाओं को लेकर श्री स्काई गार्डन सोसायटी के लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने आरोप लगाया कि इस गर्मी में लगातार बिजली कटौती हो रही है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
धीरेन्द्र कुमार शुक्ला/ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में मूलभूत सुविधाओं को लेकर श्री स्काई गार्डन सोसायटी के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. यहां हाथों में बैनर पोस्टर लेकर पैदल मार्च करते हुए नारेबाजी की. इस दौरान निवासियों ने चोर है की नारेबाजी की और हाथों में बैनर पोस्टर लेकर जमकर प्रदर्शन किया.
इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं. महिलाओं ने बताया कि जो वादे किए गए थे. उन वादों को 6 सालों में पूरा नहीं किया गया और ना पूरा करने के बिल्डर के कोई इरादे लग रहे हैं. इसके विरोध में भीषण गर्मी में चिलचिलाती धूप में हम लोग अपनी मांगों को लेकर यह प्रदर्शन कर रहे हैं.
10 सालों से सोसाइटी में नहीं पहुंची मूलभूत सुविधाएं
प्रदर्शन कर रहे सत्य प्रकाश यादव ने बताया कि लगभग 10 साल इस सोसाइटी के चलते हो गए हैं. उसके बावजूद न ही सोसाइटी में फायर फाइटिंग की व्यवस्था है. और ना ही कोई भी मूलभूत सुविधाएं हैं. पूरे बेसमेंट में सीपेज और लीकेज है. जिससे सोसाइटी के टावर कमजोर हो जाते हैं. ना इस सोसाइटी में स्विमिंग पूल चालू है और ना ही क्लब हाउस पूरा बनाया गया. इतना ही नहीं सिक्योरिटी और हाउस कीपिंग स्टाफ आधा कर दिया गया.
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही बिल्डर ने निवासियों से बिजली कनेक्शन एवं नया डीजल जनरेटर पावर बैकअप खरीदने के लिए करोड रुपए का घोटाला करके आधे से कम क्षमता का पावर कनेक्शन लगवा दिया. जिससे निवासियों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. भीषण गर्मी में लगातार पावर कट हो रहा है. जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, गौरव पटेल ने बताया कि वह लोग श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी के निवासी हैं. हर तीसरे हफ्ते चिलचिलाती धूप में अपनी मांगों को लेकर यह प्रदर्शन करते हैं. जब अधिकारियों की चौखट पर जाते हैं तो जिम्मेदार अधिकारी मौके से नदारत मिलते हैं. वहीं, जब सोसाइटी के निवासी बिल्डर या फिर जिम्मेदार अधिकारी या डायरेक्टर से मिलने की कोशिश करते हैं तो निवासियों को मिलने नहीं दिया जाता है.
जानें यहां के निवासियों की मांगे
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि उनकी 8 मांगे हैं. जो हमसे वादे किए गए थे. पहले उनका इलेक्ट्रिसिटी के लिए खुद का डीजी जेनरेटर खरीदा जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि डीजी का लोड पर्याप्त होना चाहिए. डीजी स्टैंड नहीं बल्कि हमारा खुद का होना चाहिए. उनकी दूसरी मांग है बेसमेंट सीपेज और लीकेज की समस्या को दूर किया जाए.
इसके साथ ही तीसरी मांग है कि अग्निशमन उपकरण सोसाइटी में जल्द से जल्द लगाए जाए. चौथी मांग है स्विमिंग पूल जो कि आज मई का आखिरी सप्ताह चल रहा है. अभी तक शुरू नहीं किया गया. उसे तुरंत शुरू किया जाए. पांचवी मांग है पानी की बर्बादी को रोकने के लिए हर टावर के ओवरहेड रैंक में ऑटो कट सिस्टम लगाया जाए. छठी मांगे साफ सफाई और सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किया जाए.
रुकी रजिस्ट्री तुरंत शुरू करने की मांग
सातवीं मांगे अधूरे कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए और जो निवासी 8 सालों से अपने घर का इंतजार कर रहे हैं. उन्हें घर दिया जाए उनकी रजिस्ट्री करवाई जाए. आठवीं मांग हमारा मालिकाना हक उन्हें जल्द से जल्द मिलना चाहिए. साथ ही रुकी हुई रजिस्ट्री तुरंत शुरू की जानी चाहिए.
विरोध करने वालों का बिल्डर से नहीं हुआ संपर्क
वहीं, प्रदर्शन कर रहे महिलाओं और पुरुषों ने कहा कि 8 सालों से जो लोग घर का इंतजार कर रहे हैं. उन्हें उनका मालिकाना हक जल्द से जल्द मिलना चाहिए और रजिस्ट्री जो रुकी हुई उन्हें तुरंत शुरू कर देना चाहिए. इस पूरे मामले को लेकर श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी के बिल्डर से फोन पर बातचीत करने का प्रयास किया गया, लेकिन बिल्डर से संपर्क नहीं हो सका.
Tags: Greater noida news, Local18, UP latest news, UP newsFIRST PUBLISHED : May 27, 2024, 13:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed