भीषण गर्मी के बीच स्कूल हो गए बंद 31 मई तक अब नहीं खुलेंगे
भीषण गर्मी के बीच स्कूल हो गए बंद 31 मई तक अब नहीं खुलेंगे
कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने निर्देश जारी किया है. बता दें कि भीषण गर्मी को लेकर वेस्ट यूपी में रेड अलर्ट जारी किया गया है.
मेरठः भीषण गर्मी का सबब इस कदर है कि लोगों को बिना कूलर और एसी के बिना राहत नहीं मिल रही है. ऐसे में बच्चों के लिए स्कूल जाना कितना मुश्किल है, यह सभी समझ सकते हैं. इसीलिए मेरठ जिला प्रशासन ने 31 मई तक के लिए सभी बोर्ड के स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है. कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने निर्देश जारी किया है. बता दें कि भीषण गर्मी को लेकर वेस्ट यूपी में रेड अलर्ट जारी किया गया है.
मेरठ, मुजफ्फरनगर समेत वेस्ट यूपी में नौतपा का असर दिख रहा है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यहां अभी और गर्मी बढ़ेगी. तापमान बढ़ने से गर्मी के कारण दिनभर शहारवासी हलकान नजर आ रहे हैं. भीषण गर्मी के कारण दोपहर में तो सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. दिन का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. अधिकतम तापमान 43 डिग्री के पास पहुंच गया है. भीषण गर्मी में कूलर व एसी भी जवाब देने लगे हैं, वहीं बिजली के नखरे भी बढ़ने लगे हैं. जिलों में बिजली कटौती की समस्या सामने आ रही है.
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि दो जून तक गर्मी का असर ऐसे ही बना रहेगा. लू और दिन में सूरज की तपिश के बीच अभी राहत के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं. चिकित्सक सेहत के प्रति सावधान रहने की सलाह दे रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि नौतपा में अगर शरीर में पानी की कमी हुई तो अस्पताल भी जाना पड़ सकता है.
Tags: Meerut news, UP newsFIRST PUBLISHED : May 28, 2024, 15:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed