पहले पेन-कागजअब गेहूं के ठंडल से दिखाया हुनर सीएम योगी की नेम प्लेट

उत्तर प्रदेश के बहराइच के रहने वाले गोपाल गुप्ता ने गेहूं के डंठल से वर्ष 2016 में कलाकृति बनाने की शुरुआत की थी, जो लोगों को काफी पसंद आने लगी. जिसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे गेहूं की डंठल से डेकोरेटिव के अलग-अलग आइटम बनाने लगे. जिसको प्रदेश समेत देश भर में पसन्द किया जाने लगा. काम के साथ नाम और हर महीने उनकी हजारों की कमाई होने लगी. इसके साथ ही गेहूं के डंठल से सीएम योगी की नेम प्लेट बना कर उनके आवास भी भेज दिया.

पहले पेन-कागजअब गेहूं के ठंडल से दिखाया हुनर सीएम योगी की नेम प्लेट