आज की बड़ी खबरें: जयपुर में डंपर ने कुचले 14 लोग पुणे में तेंदुए ने ली जान एमपी में हिजाब पर बवाल
आज की बड़ी खबरें: जयपुर में डंपर ने कुचले 14 लोग पुणे में तेंदुए ने ली जान एमपी में हिजाब पर बवाल
आज जयपुर में एक तेज रफ्तार डंपर ने बेकाबू होकर कई गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिससे 14 लोगों की मौत हो गई. चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के पार्षदों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट हो गई. पुणे में तेंदुए के हमले में 13 साल के लड़के की मौत के बाद ग्रामीणों ने आगजनी और तोड़फोड़ की, जिसके बाद वन विभाग ने तेंदुए को मारने का आदेश दिया. बिहार चुनाव में प्रचार करने पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान के बाद सियासी बार पलटवार का दौर शुरू हो गया. महाराष्ट्र के पुणे में तेंदुए के हमले में एक बच्चे की मौत के बाद लोगों ने वन विभाग के दफ्तर में आग लगा दी और जमकर तोड़फोड़ की. लोगों ने वन विभाग को तेंदुए को पकड़ने में लापरवाही का आरोप लगाया. वन विभाग ने तेंदुए को मारने के लिए शार्प शूटर तैनात किए और ड्रोन की मदद से निगरानी शुरू की. मध्य प्रदेश के विदिशा में मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में हिजाब हटाए जाने से नाराज मरीजों के परिजनों ने हंगामा किया और तोड़फोड़ की. अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों ने बीच बचाव करने की कोशिश की.