गुजरात में बाघ की धमाकेदार एंट्री! अब बिग कैट की तिकड़ी से थर्राएगा जंगल बना अनोखा रिकॉर्ड
गुजरात में बाघ की धमाकेदार एंट्री! अब बिग कैट की तिकड़ी से थर्राएगा जंगल बना अनोखा रिकॉर्ड
दाहोद के रतनमहल अभ्यारण्य में रात के अंधेरे को चीरते हुए कैमरा ट्रैप में वह नजारा कैद हुआ जिसने पूरे गुजरात को रोमांचित कर दिया. छह साल के लंबे इंतजार के बाद एक नर बाघ की आधिकारिक वापसी हो गई है. इसके साथ ही गुजरात देश का पहला और इकलौता राज्य बन गया है जहां एक साथ सिंह, बाघ और तेंदुआ तीनों ‘बिग कैट्स’ मौजूद हैं. यहां तीन प्रमुख प्रजातियां – एशियाई सिंह (Asiatic Lion), बाघ (Tiger) और तेंदुआ (Leopard) – एक साथ पाई जाती हैं. 2019 में महिसागर इलाके में बाघ की झलक आखिरी बार मिली थी. तब से वन विभाग लगातार मॉनिटरिंग करता रहा, लेकिन कोई पुष्टि नहीं थी. अब दाहोद के घने जंगलों में यह सुपर प्रिडेटर फिर दिखा है. वन विभाग ने तुरंत एक्शन मोड में आते हुए बाघ के मूवमेंट, पानी की उपलब्धता, सुरक्षा और शिकार की स्थिति पर खास निगरानी शुरू कर दी है. अफसरों के मुताबिक, यह वापसी जंगल की सेहत, इकोसिस्टम और जैव विविधता के लिए बड़ी जीत है.