स्कॉर्पियो गैंग का आतंक पेट्रोल पंप पर टंकी फुल कराकर हो गए फरार
Dadra Nagar Haveli News: दादरा और नगर हवेली में बिना नंबर की ब्लैक स्कॉर्पियो का आतंक बढ़ गया है. आरोपी पेट्रोल पंपों पर डीजल की टंकी फुल करवाकर QR कोड स्कैन का नाटक करता है और बिना भुगतान भाग जाता है. नरोली समेत तीन से अधिक पंपों पर ऐसी घटनाएं CCTV में कैद हुई हैं. पंप संचालकों ने सुरक्षा और सख्त कार्रवाई की मांग की है.