अब मैं बर्बाद हो चुकी हूं से नई पार्टी तकसीमा की टेंशन और ऋतु का गुस्सा!
अब मैं बर्बाद हो चुकी हूं से नई पार्टी तकसीमा की टेंशन और ऋतु का गुस्सा!
Bihar RJD Crisis : बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद आरजेडी एक नए राजनीतिक संकट से गुजर रही है. यह संकट विपक्ष या चुनावी हार का नहीं, बल्कि अपने ही घर में बढ़ रही असंतोष की आग का है- और इसकी शुरुआत पार्टी की सबसे सक्रिय, लोकप्रिय और प्रभावशाली महिला नेताओं के टूटते विश्वास से हो रही है. सीमा कुशवाहा के बाद अब राजद की पूर्व महिला अध्यक्ष रहीं ऋतु जायसवाल के सवाल ने आरजेडी के बड़े संकट का इशारा किया है.