आज की बड़ी खबरें: मोकामा में चुनाव प्रचार के बीच गोलीबारी मुंबई में ठेकेदार ने बच्चों को बंधक बनाया

बिहार में चुनाव से एक हफ्ते पहले लालू यादव के करीबी नेता दुलारचंद यादव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे सनसनी फैल गई. मुंबई में शिक्षा विभाग से पैसे मिलने में देरी से परेशान एक ठेकेदार ने बच्चों को बंधक बना लिया, लेकिन पुलिस की गोली से उसकी मौत हो गई. बिहार के गया में जीतन राम मांझी की पार्टी के एक प्रत्याशी के काफिले पर हमला हुआ और हरियाणा के रोहतक में एक महिला कर्मचारी से पीरियड्स का सबूत मांगे जाने पर हंगामा हो गया. पटना की मोकामा विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार, यह हमला तब हुआ जब दुलारचंद अपने भतीजे पीयूष प्रियदर्शी के लिए वोट मांग रहे थे. हमले के बाद जन सुराज पार्टी और दुलारचंद यादव के समर्थकों ने जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह पर आरोप लगाया. गोलीबारी की खबर से पूरे बिहार में हड़कंप मच गया और पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे. दुलारचंद यादव की हत्या के बाद उनके समर्थकों ने पुलिस प्रशासन पर भी गुस्सा निकाला और इस हत्याकांड का बदला लेने का ऐलान किया.

आज की बड़ी खबरें: मोकामा में चुनाव प्रचार के बीच गोलीबारी मुंबई में ठेकेदार ने बच्चों को बंधक बनाया