Sankheda Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग क्या कांग्रेस-आप खेल बिगाड़ पाऐंगी
Sankheda Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग क्या कांग्रेस-आप खेल बिगाड़ पाऐंगी
Sankheda Assembly Election Result 2022: सांखेड़ा विधानसभा चुनाव (Sankheda Vidhansabha election) के वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. यहां चुनाव के दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोट डाले गए थे.
Sankheda Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. सांखेड़ा सीट पर 5 दिसंबर को दूसरे चरण में वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव रिजल्ट आप यहां देख सकते हैं. सांखेड़ा विधानसभा सीट छोटा उदयपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सीट है. इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने बारी-बारी से चुनाव जीते हैं. बीजेपी ने इस सीट पर 2017 में जीत दर्ज की थी. इस बार बीजेपी ने सीटिंग विधायक अभेसिंह मोतीभाई तड़वी (Abhesingh Motibhai Tadwi) पर फिर से दांव खेला है. कांग्रेस ने पूर्व विधायक भील धीरुभाई चुन्नीलाल (bheel dhirubhai chunnilal) और आम आदमी पार्टी ने रंजन तड़वी (Ranjan Tadwi) पर विश्वास जताया है.
इस बार किस के पाले में जाएगी सीट
सांखेड़ा विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग (ST) के लिए आरक्षित सीट है. इस सीट पर 2017 के चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. वहीं इस सीट पर 2007 और 2002 में बीजेपी (BJP) साथ ही 1998 और 1995 में कांग्रेस(Congress) लगातार 2-2 चुनाव जीती हैं. इस बार इस सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा है. इसके चलते यह चुनाव त्रिकोणीय होने की उम्मीद है.
पिछले चुनाव में जीत हार के यह नतीजे
साल 2017 के चुनाव में बीजेपी के अभेसिंह मोतीभाई तड़वी को 9020 प्राप्त हुए थे. जबकि कांग्रेस के भील धीरुभाई चुन्नीलाल को दूसरे स्थान पर 77,351 वोट हासिल हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 12849 वोटों का रहा था.
इस सीट पर मतदाताओं की संख्या ढाई लाख से ज्यादा
सांखेड़ा विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 2763 29 है. इसमें 13 5405 महिला मतदाता है. वही 140 922 पुरुष मतदाता हैं. इस सीट पर अन्य मतदाताओं (Transgender Voters) की संख्या 2 है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly Elections 2022, Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 07:22 IST