बेचैनी वेज खाना और करवटें संदीप घोष की CBI कस्टडी में कैसे कट रहे दिन-रात
बेचैनी वेज खाना और करवटें संदीप घोष की CBI कस्टडी में कैसे कट रहे दिन-रात
RG Kar Hospital Case: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल केस में संदीप घोष अब सीबीआई की कस्टडी में बंद हैं. उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. जेल में वह काफी बेचैन रहते हैं.
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष करप्शन के मामले में अभी सीबीआई की कस्टडी में हैं. संदीप घोष को कोलकाता की विशेष अदालत ने मंगलवार को सीबीआई की कस्टडी में भेज दिया. तब से उनके दिन-रात सीबीआई की कस्टडी या यूं कहें कि जेल में ही कट रहे हैं. पहली रात तो वह काफी बेचैन रहे. उन्हें नींद नहीं आ रही थी. वह काफी घबराए हुए लगे. उन्होंने अपने लिए वेज खाने की डिमांड की थी, जिसे सीबीआई अधिकारियों की ओर से पूरा किया गया. बता दें कि संदीप घोष को आठ दिनों की सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया है. संदीप घोष को राज्य द्वारा संचालित कॉलेज में कथित वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. सीबीआई ने संदीप घोष को सोमवार को गिरफ्तार किया था.
सूत्रों के मुताबिक, संदीप घोष को सीबीआई हिरासत में पहली रात सोने में काफी परेशानी हुई. वह काफी घबराए हुए दिखे. रात में अपने सेल में वह करवटे बदलते भी दिखे. पहली रात उन्हें वेज खाना दिया गया. वह लगातार वेज खाना ही खा रहे हैं. सोमवार को अरेस्ट के तुरंत बाद संदीप घोष ने काली पूजा के व्रत का हवाला देते हुए शाकाहारी भोजन की फरमाइश की. सीबीआई ने उनका अनुरोध मान लिया और उन्हें शाकाहारी भोजन दिया गया. बाद में उसी रात, डॉक्टरों की एक टीम ने घोष और तीन अन्य आरोपियों का मेडिकल परीक्षण किया.
सूत्रों के मुताबिक, वह कोलकाता के बेलियाघाटा स्थित अपने आवास के पास एक बालाजी मंदिर अक्सर जाते रहते हैं. सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद से ही संदीप घोष काफी घबराए हुए हैं. मंगलवार को जब उन्हें कोर्ट से ले जाया जा रहा था तो गुस्से से भरी भीड़ ने उन पर हमला करने की कोशिश की. उन्हें थप्पड़ भी जड़े. सीआरपीएफ और कोलकाता पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बावजूद भीड़ में से एक शख्स घोष को थप्पड़ मारने में कामयाब हो गया. यह घटना उस वक्त हुई जब घोष को सीबीआई के वाहन में बिठाया जा रहा था.
सूत्रों ने ये भी बताया है कि मंगलवार को कोर्ट से लौटने के बाद से ही संदीप घोष काफी चुप हैं. उन्हें आराम करने के लिए कुछ समय दिया गया था, लेकिन उनकी नींद बार-बार टूटती रही. बुधवार सुबह सीबीआई की ओर से पूछताछ शुरू करने से पहले उन्हें चाय-बिस्कुट और नाश्ता दिया गया. बुधवार को तीन अधिकारियों ने सुबह से पूछताछ शुरू की और दोपहर के भोजन के बाद फिर से शुरू हुई. सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान संदीप घोष ने आरजी कर अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं में किसी भी तरह की संलिप्तता से साफ इनकार किया है.
बता दें कि संदीप घोष के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं के मामले के साथ-साथ पिछले महीने अस्पताल परिसर में आर.जी. कर कॉलेज की एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुई बलात्कार और हत्या के मामले में भी जांच चल रही है. केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी इन दोनों मामलों में एक साथ जांच कर रहे हैं, जो अदालत द्वारा निर्देशित और अदालत की निगरानी में हैं. सीबीआई ने घोष की 10 दिन की रिमांड इस आधार पर मांगी थी कि वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उनसे और पूछताछ की आवश्यकता है, लेकिन अदालत ने सीबीआई को आठ दिन की मंजूरी दी.
Tags: Kolkata News, West bengalFIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 10:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed