सीबीआई ने IOA के पूर्व अध्यक्ष नरिंदर बत्रा से जुड़े ठिकानों पर मारा छापा

सीबीआई ने IOA पूर्व अध्यक्ष नरिंदर बत्रा से जुड़े पांच ठिकानों पर छापा मारा है. इनमें बत्रा के दिल्ली और जम्मू के पांच ठिकाने शामिल हैं. बत्रा पर हॉकी इंडिया के 35 लाख रुपये के निजी फायदे के लिए इस्तेमाल करने का आरोप है.

सीबीआई ने IOA के पूर्व अध्यक्ष नरिंदर बत्रा से जुड़े ठिकानों पर मारा छापा
हाइलाइट्सनरिंदर बत्रा पर 35 लाख रुपए के निजी फायदे के लिए इस्तेमाल करने का आरोप है. नरिंदर बत्रा को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) का अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा.दिल्ली हाई कोर्ट में नरिंदर बत्रा पर 35 लाख रुपए के निजी फायदे के मामले की सुनवाई 26 जुलाई को होनी है. नई दिल्ली. सीबीआई ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के पूर्व अध्यक्ष नरिंदर बत्रा से जुड़े दिल्ली और जम्मू के पांच ठिकानों पर छापा मारा है. सीबीआई के अधिकारी ने बताया है कि भ्रष्टाचार के एक कथित मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद तलाशी ली गई. अधिकारी ने कहा कि बत्रा के खिलाफ सीबीआई को शिकायत मिली थी जिसके बाद सीबीआई ने इस साल अप्रैल में प्रारंभिक जांच शुरू की. जो आरोप स्थापित करने की दिशा में पहला कदम है. अधिकारियों ने बताया कि शिकायत में आरोप लगाया गया है कि हॉकी इंडिया के 35 लाख रुपए बत्रा के निजी फायदे के लिए इस्तेमाल किए गए हैं. नरिंदर बत्रा को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) का अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा था. जब 25 मई को दिल्ली उच्च न्यायालय ने हॉकी इंडिया में आजीवन सदस्य के पद को खत्म कर दिया था. बत्रा ने 2017 में हॉकी इंडिया के आजीवन सदस्य के रूप में ही आईओए का चुनाव लड़ा था और जीता था. तीन अलग अलग पत्रों के जरिए बत्रा ने आधिकारिक रूप से आईओए, अन्तरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) और अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) में अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. बत्रा ने एफआईएच के कार्यकारी बोर्ड को अपना इस्तीफा सौंपते हुए लिखा है, वह निजी कारणों से एफआईएच के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं. बत्रा की आईओसी सदस्यता उनकी आईओए अध्यक्षता से जुड़ी थी लेकिन एफआईएच से उनका इस्तीफा हैरानी भरा है क्योंकि उन्होंने मई में कहा था कि वह अब विश्व हॉकी संस्था में अपने काम पर ध्यान लगाना चाहते हैं. दिल्ली हाई कोर्ट ने खंडपीठ के समक्ष लंबित उनकी अपील पर स्टे देने से इनकार कर दिया था जिसके कारण संभवत: बत्रा ने इस्तीफा देने का फैसला किया. इस मामले की सुनवाई 26 जुलाई को होनी है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: CBI Raid, Hockey India, Narinder BatraFIRST PUBLISHED : July 18, 2022, 20:43 IST