अगर सिरप सही है तो बच्चों की जान कैसे गई
मध्य प्रदेश और राजस्थान में मासूम बच्चों की मौत की खबर ने पूरे देश को हिला दिया है.राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह ने बयान दिया है कि सिरप मामले में किसी स्तर पर कोई लापरवाही नहीं हुई है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि किसी की जान सिरप से नहीं गई है और दवाओं में कोई जानलेवा पदार्थ नहीं पाया गया है. सवाल उठ रहा है कि अगर सिरप सही है तो बच्चों की जान कैसे गई? माता-पिता का कहना है कि सिरप पिलाने के बाद बच्चे मौत की नींद सो गए.
