रांची के डोरंडा में ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद गैंगवॉर की आशंका से डर का माहौल!

Ranchi Crime News : रांची के डोरंडा में सत्यभामा अपार्टमेंट पर फायरिंग दो बड़े गैंग की वर्चस्व की लड़ाई से जुड़ी है. पुलिस जांच में कोयलांचल शांति सेना का नाम सामने आया है.इस बीच पुलिस ने एक खोखा बरामद किया और जांच तेज कर दी है, लेकिन इलाके में गैंगवॉर की आशंका बढ़ गई है.

रांची के डोरंडा में ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद गैंगवॉर की आशंका से डर का माहौल!