Almora: नगरपालिका बना रही सड़ी-गली सब्जियों से जैविक खाद जानें कीमत और कहां से खरीदें
Almora: नगरपालिका बना रही सड़ी-गली सब्जियों से जैविक खाद जानें कीमत और कहां से खरीदें
अल्मोड़ा नगरपालिका के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने बताया कि पालिका के द्वारा लगातार कूड़े को उठाया जा रहा है और एनटीडी स्थित सुंदरवन में इस कूड़े को हर दिन लाया जाता है. यहां करीब 13 कर्मचारी कार्यरत हैं, जो यहां कूड़े को अलग-अलग करते हैं.
रिपोर्ट- रोहित भट्ट
अल्मोड़ा. उत्तराखंड के अल्मोड़ा शहर से रोजाना 8 टन कूड़ा उठाया जाता है यहां 13 वार्ड हैं. इन 13 वार्डों से हर दिन यह कूड़ा उठाया जाता है. नगरपालिका से मिली जानकारी के अनुसार, पालिका के पास करीब 9 कूड़ा वाहन हैं, जो इस कूड़े को उठाते हैं. पालिका इस कूड़े को उठाकर कहां रखती है और इससे क्या कर रही है, हम आपको इस खबर में बताएंगे. अल्मोड़ा के एनटीडी के पास है ट्रंचिंग ग्राउंड. यहां इस कूड़े को अलग-अलग रखा जाता है. कूड़े को कॉम्पैक्टर मशीन में डालकर उसे अलग किया जाता है. अगर कूड़े में सड़ी-गली सब्जी आती है, तो उससे यहां खाद बनाई जा रही है.
सबसे ज्यादा प्लास्टिक को लेकर यहां काम किया जा रहा है. प्लास्टिक की बोतल, पॉलीथिन या फिर प्लास्टिक की कोई भी चीज हो, उसे यहां कॉम्पैक्ट करके ब्लॉक बनाकर उन्हें बेचा जाता है. पालिका हर महीने इन सभी कूड़े की चीजों से ₹40000 की आय अर्जित करती है.
ट्रंचिंग ग्राउंड के संचालक कुलदीप राजोरिया ने बताया कि यहां रोजाना करीब 8 टन कूड़ा आता है. इस कूड़े को यहां के कर्मचारी अलग-अलग करते हैं. प्लास्टिक के कूड़े को अलग किया जाता है और कूड़े से निकलने वाली सड़ी-गली सब्जियों से यहां जैविक खाद बनाई जा रही है. इस खाद को बनाने में 24 घंटे लगते हैं और एक बार में करीब 40 किलो खाद बनकर तैयार हो जाती है.
नगरपालिका के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने बताया कि पालिका के द्वारा लगातार कूड़े को उठाया जा रहा है और एनटीडी स्थित सुंदरवन में इस कूड़े को हर दिन लाया जाता है. यहां करीब 13 कर्मचारी कार्यरत हैं, जो यहां कूड़े को अलग-अलग करते हैं. जो कूड़ा कॉम्पैक्ट होना होता है, उसे यहां मशीन में डालकर अलग किया जाता है और सभी प्रकार की सड़ी-गली सब्जियों से यहां खाद बनाई जा रही है. प्रत्येक माह कूड़े से पालिका को करीब 40 हजार रुपये की आय भी हो रही है.
बता दें कि सब्जियों से बनी जैविक खाद को कसार देवी और कई अन्य इलाके के लोग ट्रंचिंग ग्राउंड स्थित सेंटर से खरीदकर ले जाते हैं. यह खाद एक रुपये प्रति किलो की दर से बेची जाती है. यदि जो भी इस खाद को खरीदना चाहता है, वह इस नंबर 91 9720739050 पर संपर्क कर सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Almora NewsFIRST PUBLISHED : July 22, 2022, 11:07 IST