Patna: पहले स्कूटी में मारी फिर रेलवे ओवरब्रिज से नीचे फेंका युवक की मौत

Bihar News: पटना के फतुहा थानाक्षेत्र के रेलवे ओवरब्रिज के समीप फोर व्हीलर सवार अज्ञात अपराधियों ने स्कूटी सवार एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी. बाद में अपराधियों ने युवक को रेलवे ओवरब्रिज से नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल घायल युवक को इलाज के लिए फतुहा पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज को लेकर पीएमसीएच रेफर कर दिया.

Patna: पहले स्कूटी में मारी फिर रेलवे ओवरब्रिज से नीचे फेंका युवक की मौत
पटना. राजधानी पटना के फतुहा थानाक्षेत्र के रेलवे ओवरब्रिज के समीप फोर व्हीलर सवार अज्ञात अपराधियों ने स्कूटी सवार एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी. बाद में अपराधियों ने युवक को रेलवे ओवरब्रिज से नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल घायल युवक को इलाज के लिए फतुहा पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज को लेकर पीएमसीएच रेफर कर दिया. हालांकि इलाज के दौरान युवक ने पीएमसीएच में दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान फतुहा के गोविंदपुर निवासी विजय जयसवाल के रूप में की गई है. बताया जाता है कि विजय जायसवाल स्कूटी पर सवार होकर गोविंदपुर से फतुहा ओवरब्रिज की ओर जा रहे थे. इसी दौरान फोर व्हीलर सवार अज्ञात अपराधियों ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी. बाद में विजय जायसवाल को रेलवे ओवरब्रिज से नीचे फेंक दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. हालांकि मौत से पूर्व विजय जायसवाल ने फतुहा पीएचसी में पुलिस के समक्ष अपराधियों द्वारा रेलवे ओवरब्रिज से नीचे फेक जाने की बात बता दी थी. पूरे मामले पर पूछे जाने पर फतुहा डीएसपी निखिल कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए मृतक के परिजनों के बयान पर विधि संवत कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया है. फतुहा डीएसपी ने पैसों के लेनदेन के विवाद में विजय जायसवाल की हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है. फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान में जुटी है. Tags: Bihar News, Crime News, Patna City, PATNA NEWSFIRST PUBLISHED : June 29, 2024, 14:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed