सलमान को मारने का क्या था लॉरेंस गैंग का प्लान पुलिस ने खोल दिया पूरा चिट्ठा

हिन्दी फिल्मों के सुपरस्टार सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में पनवेल पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. इस चार्जशीट में सलमान को मारने की लॉरेंस बिश्नोई गैंग की साजिश का पूरा ब्योरा दिया गया है. पनवेल मजिस्ट्रेट कोर्ट में पिछले हफ्ते पेश 350 पन्नों के इस आरोपपत्र में बताया गया है कि बिश्नोई गैंग ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की तरह ही सलमान का मर्डर प्लान किया था.

सलमान को मारने का क्या था लॉरेंस गैंग का प्लान पुलिस ने खोल दिया पूरा चिट्ठा
मुंबई. हिन्दी फिल्मों के सुपरस्टार सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में पनवेल पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. इस चार्जशीट में सलमान को मारने की लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुंडों की साजिश का पूरा ब्योरा दिया गया है. पनवेल मजिस्ट्रेट कोर्ट में पिछले हफ्ते पेश 350 पन्नों के इस आरोपपत्र में बताया गया है कि बिश्नोई गैंग ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की तरह ही सलमान का मर्डर प्लान किया था. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में इस चार्जशीट के हवाले से बताया गया है कि बिश्ननोई गैंग के गुड़ों के मोबाइल फोन, वॉट्सएप ग्रुप, मोबाइल टावर लोकेशन की जांच और उनके ऑडियो-वीडियो कॉल की तकनीकी जांच से इस पूरी साजिश का पर्दाफाश हुआ. इसमें बताया गया है कि लॉरेंस के शूटरों ने सलमान खान के पनवेल वाले अपने फॉर्महाउस से शूटिंग के लिए निकलते या लौटते वक्त उन पर हमले की योजना बनाई है. इस हत्या को अंजाम देने के लिए AK-47 सहित कई हाईटेक हथियार भी मंगाए गए थे. यह भी पढ़ें- तेजस्वी के सब हथियार किए कुंद, अब बिहार में जल्द चुनाव क्यों चाहते हैं नीतीश? पुलिस को ऐसे मिला मर्डर प्लॉट का सुराग चार्जशीट के मुताबिक, इस केस की जांच अप्रैल की शुरुआत में शुरू हुई जब पनवेल के पुलिस इंस्पेक्टर नितिन ठाकरे को सलमान खान पर हमले के बारे में खुफिया जानकारी मिली. पता चला कि लॉरेंस बिश्नोई ने हत्या को अंजाम देने के लिए अपने गैंग मेंबर्स को 25 लाख रुपये की सुपारी दी थी. यह भी पढ़ें- नाम चवन्नी, इनाम एक लाख… बिहार के शहाबुद्दीन गैंग का शूटर मोनू ढेर, जौनपुर में STF का एक्शन इस गैंग ने इस कांड को अंजाम देने के लिए 15-16 गुंडों का एक वॉट्सएप ग्रुप भी बनाया था, जिसमें बिश्नोई का कनाडा में रहने वाला चचेरा भाई अनमोल बिश्नोई, गोल्डी बरार, अजय कश्यप, विनोद भाटिया, वासपी महमूद खान उर्फ ​​चाइना और रिजवान हसन खान शामिल था. पुलिस चार्जशीट में बिश्नोई गैंग के पांच सदस्यों के नाम हैं, जिनमें धनंजय तपसिंह उर्फ ​​अजय कश्यप उम्र 28 साल, गौतम विनोद भाटिया (29), वासपी महमूद खान उर्फ ​​चाइना (36), रिजवान हसन उर्फ ​​जावेद खान (25) और दीपक हवासिंह उर्फ ​​जॉन वाल्मीकि (30) शामिल हैं. पुलिस ने पाकिस्तान के सुखा शूटर और डोगर की भी पहचान AK-47, M16 या M5 जैसे हथियारों के सप्लायर के रूप में की. Tags: Crime News, Lawrence Bishnoi, Salman khanFIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 08:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed