जानलेवा है पैसा! जुए में करोड़ों रुपये जीतने के बाद मरते-मरते बचा युवक

Deadly Jackpot : पैसे से हर खुशी खरीदी जा सकती है, लेकिन कई बार यह खुशी जानलेवा साबित हो सकती है. कम से कम सिंगापुर के एक कसीनो में करोड़ों रुपये जीतने वाले युवक के लिए तो ऐसा ही साबित हुआ.

जानलेवा है पैसा! जुए में करोड़ों रुपये जीतने के बाद मरते-मरते बचा युवक
हाइलाइट्स यह घटना सिंगापुर के मरीना बे सैंड्स कसीनो में हुई. कसीनो में एक युवक ने दांव लगाकर 34 करोड़ जीते. खुशी में वह उछला और जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया. नई दिल्‍ली. कहते हैं कि आदमी को न ज्‍यादा गम बर्दाश्‍त होता है और न खुशी. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में भी कुछ ऐसा ही दिख रहा है. सिंगापुर में एक व्‍यक्ति कसीनो में जुआ खेलने गया था और किस्‍मत ने साथ दिया तो इतनी रकम जीत ली कि पैसा देखकर उसे हार्ट अटैक आ गया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद नेटिजंस ने तरह-तरह के कमेंट करने भी शुरू कर दिए. हालांकि, बाद में उसकी हालत सामान्‍य हो गई. यह घटना सिंगापुर के मरीना बे सैंड्स कसीनो में हुई. जहां एक युवक जुआ खेलने गया. उसने दांव लगाया और 40 लाख डॉलर (करीब 34 करोड़ रुपये) का जैकपॉट लग गया. इतना पैसा जीतने के बाद युवक की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. आलम ये हुआ युवक को हार्ट अटैक आ गया और वह जमीन पर गिर पड़ा. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ लोग युवक को घेरकर खड़े हैं और वह जमीन पर पड़ा हुआ है. युवक के साथ आई लड़की उसे संभालने की कोशिश कर रही है. थोड़ी देर में कसीनो का स्‍टाफ आया और उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया, जहां हालत सामान्‍य हो गई. Shocking moment casino player suffers a HEART ATTACK while jumping for joy after scooping £3.2million jackpot. (Marina Bay Sands #Casino in #Singapore) The man, who miraculously survived the heart attack, struck it lucky as he took home the equivalent of £3.2million. As a… pic.twitter.com/pl71j6TILm — Distorted Human Race (@DistortedHumans) June 26, 2024

यूजर के क्‍या-क्‍या कमेंट
सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर @Gidi_Traffic आईडी वाले यूजर ने लिखा, कसीनो में करोड़ों रुपये जीतने के बाद मरते-मरते बचा युवक. इतना पैसा एकसाथ देखते हुए एक्‍साइटमेंट में युवक को हार्ट अटैक आ गया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को करीब 25 हजार लोगों ने देखा और उस पर कमेंट भी किया. एक यूजर ने लिखा, यही वजह है कि मैं लॉटरी नहीं खेलता, क्‍योंकि मैं पैसा हारकर या जीतकर मरना नहीं चाहता.

हजारों करोड़ कमाता है यह कसीनो
आपको बता दें कि सिंगापुर के सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्‍ट में बना अमेरिकी कसीनो लास वेगास सैंड्स साल के हजारों करोड़ रुपये कमाता है. बीते साल इस कसीनो का रेवेन्‍यू 10 अरब डॉलर से भी ज्‍यादा था, जो करीब 86 हजार करोड़ रुपये होता है. यहां रोजाना करोड़ों के दांव खेले जाते हैं और ऐसे ही एक दांव में इस युवक ने 34 करोड़ की लॉटरी जीती थी.

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
ऐसा नहीं है कि लॉटरी जीतने के बाद खुशी में हार्ट अटैक आने का यह पहला मामला है. इससे पहले साल 2002 में अमेरिका के अटलांटा सिटी में एक व्‍यक्ति ने 8 हजार यूरो का जैकपॉट जीता और उसे हार्ट अटैक आ गया. इसी तरह, पिछले अप्रैल महीने में वेगस ब्‍लैकजैक में एक व्‍यक्ति जुआ खेले हुए हार्ट अटैक का शिकार बना. एक्‍सपर्ट का मानना है कि शरीर में अचानक एड्रीनलीन हार्मोन ज्‍यादा रिलीज होने से कार्डियक अरेस्‍ट का खतरा बढ़ जाता है.

Tags: Business news, Kerala Lottery Result, Lottery