जानलेवा है पैसा! जुए में करोड़ों रुपये जीतने के बाद मरते-मरते बचा युवक
Deadly Jackpot : पैसे से हर खुशी खरीदी जा सकती है, लेकिन कई बार यह खुशी जानलेवा साबित हो सकती है. कम से कम सिंगापुर के एक कसीनो में करोड़ों रुपये जीतने वाले युवक के लिए तो ऐसा ही साबित हुआ.
यूजर के क्या-क्या कमेंट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Gidi_Traffic आईडी वाले यूजर ने लिखा, कसीनो में करोड़ों रुपये जीतने के बाद मरते-मरते बचा युवक. इतना पैसा एकसाथ देखते हुए एक्साइटमेंट में युवक को हार्ट अटैक आ गया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को करीब 25 हजार लोगों ने देखा और उस पर कमेंट भी किया. एक यूजर ने लिखा, यही वजह है कि मैं लॉटरी नहीं खेलता, क्योंकि मैं पैसा हारकर या जीतकर मरना नहीं चाहता.
हजारों करोड़ कमाता है यह कसीनो
आपको बता दें कि सिंगापुर के सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में बना अमेरिकी कसीनो लास वेगास सैंड्स साल के हजारों करोड़ रुपये कमाता है. बीते साल इस कसीनो का रेवेन्यू 10 अरब डॉलर से भी ज्यादा था, जो करीब 86 हजार करोड़ रुपये होता है. यहां रोजाना करोड़ों के दांव खेले जाते हैं और ऐसे ही एक दांव में इस युवक ने 34 करोड़ की लॉटरी जीती थी.
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
ऐसा नहीं है कि लॉटरी जीतने के बाद खुशी में हार्ट अटैक आने का यह पहला मामला है. इससे पहले साल 2002 में अमेरिका के अटलांटा सिटी में एक व्यक्ति ने 8 हजार यूरो का जैकपॉट जीता और उसे हार्ट अटैक आ गया. इसी तरह, पिछले अप्रैल महीने में वेगस ब्लैकजैक में एक व्यक्ति जुआ खेले हुए हार्ट अटैक का शिकार बना. एक्सपर्ट का मानना है कि शरीर में अचानक एड्रीनलीन हार्मोन ज्यादा रिलीज होने से कार्डियक अरेस्ट का खतरा बढ़ जाता है.
Tags: Business news, Kerala Lottery Result, Lottery