Rajasthan political crisis: विधायक दिव्या मदेरणा भड़की कहा-1998 में हमने जहर का घूंट पिया था

Divya Maderna supported Sachin Pilot: राजस्थान में सीएम पद के लिए चल रहे महासंग्राम को लेकर कांग्रेस की युवा एवं तेजतर्रार विधायक दिव्या मदेरणा ने सचिन पायलट का समर्थन करते हुए अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के करीबी मंत्रियों पर हमला बोला है. राजस्थान के राजनीतिक घटनाक्रम से भड़की दिव्या ने कहा कि 1998 में हमने जहर का घूंट पिया था.

Rajasthan political crisis: विधायक दिव्या मदेरणा भड़की कहा-1998 में हमने जहर का घूंट पिया था
हाइलाइट्सदिव्या मदेरणा जोधपुर जिले की ओसियां विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैंदिव्या इससे पहले भी गहलोत के करीब मंत्री महेश जोशी पर निशाने साध चुकी हैं जयपुर. राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक (Rajasthan political crisis) के बीच कांग्रेस की युवा विधायक दिव्या मदेरणा (Divya Maderna) ने पूरे घटनाक्रम पर बरसते हुए कहा कि वे किसी गुट का हिस्सा नहीं हैं. वे परसराम मदेरणा की राजनीति का हिस्सा हैं. दिव्या ने कहा कि 1998 में हमने जहर का घूंट पिया था. दिव्या ने गहलोत के करीबी मंत्रियों महेश जोशी और शांति धारीवाल पर हमला बोलते हुये कहा कि वे स्वार्थ के साथ राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने चेताया कि राजस्थान की पुलिस उनको रोक नहीं सकती है. दिव्या मदेरणा अक्सर अपनी तीखी बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. दिव्या मदेरणा यहीं नहीं रुकी और कहा कि सचिन पायलट एक युवा चेहरा हैं. जनता में उनकी लोकप्रियता है. आलाकमान जो निर्णय करेंगे मैं उनके साथ हूं. कांग्रेस के प्रति मेरी निष्ठा पर कोई सवाल खड़ा नहीं कर सकता. कांग्रेस का कार्यकर्ता जमीन पर है. उसे धक्का लगा है. अगले साल चुनाव हैं. दिव्या ने कहा कि जो लोग बीस बीस साल मंत्री रह गए हैं वे आलाकमान को धत्ता बता रहे हैं. गहलोत और पायलट खेमे के समर्थकों की जारी है बयानबाजी राजस्थान में तीन दिन पहले रविवार रात को सीएम पद के लिये मचे राजनीतिक गदर के बाद कांग्रेस की राजनीति में चल रही कलह चरम पर आ गई थी. उसके बाद गहलोत और पायलट खेमों के विधायक और मंत्री मीडिया में लगातार अपने-अपने नेताओं के पक्ष में बयानबाजी कर रहे हैं. दिव्या मदेरणा राजस्थान की राजनीति के कद्दावर नेता रहे परसराम मदेरणा की पौत्री हैं. 1998 में मदेरणा सीएम बनते-बनते रह गए थे और अशोक गहलोत फ्रंट में आ गए थे. उस समय अशोक गहलोत पहली बार सीएम बने थे. गहलोत के करीब दो मंत्रियों और धर्मेन्द्र राठौड़ को मिले हैं नोटिस राजस्थान में हुए इस राजनीतिक हंगामे को आलाकमान ने विधायकों की अनुशासनहीनता माना है. इसके कारण गहलोत की करीबी मंत्री शांति धारीवाल और महेश जोशी समेत आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इस नोटिस पर भी इन तीनों नेताओं समेत कई अन्य नेताओं ने सवाल उठाए हैं. बहरहाल राजस्थान की राजनीति चरम पर आई हुई है. देशभर नजरें राजस्थान के राजनीतिक घटनाक्रम पर टिकी हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot, Jaipur news, Rajasthan Congress, Rajasthan news, Rajasthan PoliticsFIRST PUBLISHED : September 28, 2022, 08:11 IST