राहुल गांधी के सांसद ने संसद के बाहर ये क्या किया
नई दिल्ली. बिहार एसआईआर को लेकर सोमवार को संसद के बाहर विपक्षी दल के सांसदों ने मिलकर जोरदार प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है कि जिसमें राहुल गांधी और अखिलेश यादव विपक्षी सांसदों के साथ मिलकर राष्ट्रगान गा रहे हैं. उसी वक्त कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा पीछे खड़े होकर बात कर रहे थे. कई लोग इसे राष्ट्रगान का अपमान बता रहे हैं.
