यूपी के बाद बिहार के इस जिले में भेड़ियों का आतंक! हुआं हुआं की आवाज से दहशत
यूपी के बाद बिहार के इस जिले में भेड़ियों का आतंक! हुआं हुआं की आवाज से दहशत
Gaya News: उत्तर प्रदेश के बहराइच के बाद बिहार में गया जिले के खिजरसराय प्रखंड के मकसूदपुर गांव के किले में भेड़ियों के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं. कुछ ग्रामीण इसे भेड़िया कह रहे हैं तो कुछ सियार बता रहे हैं. वन विभाग के कर्मियों में भी असमंजस की स्थिति है. वहीं, वन विभाग के टीम पिंजरे लेकर पहुंची है.
गया. बिहार के गया जिले के खिजरसराय प्रखंड के मकसूदपुर गांव के एक पुराना किले में भेड़िए के छिपे रहने से गांव के लोगों में दहशत का माहौल कायम है. ग्रामीणों ने बताया कि यहां पिछले 10 से 15 दिनों से 3 से 4 भेड़िया छुप कर बैठे हुए हैं और कुछ लोगों पर हमला भी कर देते हैं, जिससे दो से तीन लोग घायल हैं. वहीं, जानवरों पर भी हमला किया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि भेड़िया को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम पहुंची हुई है और उसके ठिकानों पर पिंजरे लगाये गये हैं.
बताया जा रहा है कि मकसूदपुर के किले में कथित भेड़िये कहीं छिपे हुए हैं. बताया जाता है कि तीन से चार कथित भेड़िया शाम होते ही बाहर निकलता है. हालांकि, इसे पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम भी एक्टिव है और उसके ठिकाने पर कई जगह पर पिंजड़े भी लगाए गये हैं. उन पिंजरों में मांस लटकाये गये हैं ताकि मांस खाने के लिए जब भेड़िया आए तो वह पिंजरे में फंस जाए.
मौके पर वनरक्षी कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि ग्रामीणों का कहना है कि यहां भेड़िया है, लेकिन ये सियार है. उसके साथ कई बच्चे भी हैं और उसे कब्जे में लेने के लिए पिंजरा भी लगाए गए हैं. अन्य कई जगहों पर भी कई पिंजरे लगाये जा रहे हैं. सियार इसी कैंपस में कहीं छिपा हुआ है, लेकिन इन लोगों को अभी तक नजर नहीं पड़ी है. बता दें कि मकसूदपुर का किला राजा-महाराजाओं का महल हुआ करता था. वर्षों पुराना या किला आज खंडरनुमा हो चुका है. सैकड़ों एकड़ में किला फैला हुआ है और सभी जगह जंगल झाड़ से भरा हुआ है. इसी में जिसे ग्रामीण भेड़िया कह रहे हैं, वह कई दिनों से छुपा हुआ है. एक सप्ताह पहले भी दो महिलाओं को काटकर बुरी तरह से घायल कर दिया था.
घायल देववतिया देवी इसके शिकार हो गई थीं. वह बताती हैं कि घर के बाहर में बैठी हुई थी तभी एक सियार आया और हमें काटने लगा. जैसे-तैसे उसके चंगुल से बच पाए हैं, लेकिन उसने मेरा चेहरा को बुरी तरह से घायल कर दिया था. 2 दिन अस्पताल में भी भर्ती रही. वहीं, एक अन्य महिला बताती हैं कि बार-बार खाने की तलाश में घर के पास पहुंच जाता है. कभी बर्तन लेकर भाग जाता है तो कभी बकरी को लेकर भाग जाता है. एक बार तो मेरे सामने भी आ गया था जिसे मैं लाठी डंडे से मार कर भगा दिया. ग्रामीण बताते हैं कि एक भेड़ियों के बच्चे को ग्रामीणों ने ही पीट पीट कर मार दिया है. बताया जाता है कि तीन से चार भेड़िया अपने पूरे परिवार के साथ इसी क्षेत्र में कई दिनों से घूम रहा है और खाने की तलाश में वह ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच जाता है.
वहीं, इस मौके पर डीएफओ शशिकांत कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार भेड़िया की बात कही जा रही है, लेकिन यह भेड़िया नहीं बल्कि सियार बताया जा रहा है. फिलहाल अपनी टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है और उसे पकड़ने के लिए कई जगहों पर पिंजरे लगाये गये हैं. जल्द ही वह जानवर पकड़ा जाएगा. बहरहाल भेड़िया के खौफ से ग्रामीणों में काफी भय का माहौल है और शाम होते ही लोग अपने घरों में दुबक जाते हैं. अपने छोटे-छोटे बच्चों को घर के बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं.
Tags: Bihar News, Gaya news, Gaya news todayFIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 17:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed