क्या महाराष्ट्र में ठाकरे-पवार के प्रति सहानुभूति है PM मोदी ने दिया जवाब
क्या महाराष्ट्र में ठाकरे-पवार के प्रति सहानुभूति है PM मोदी ने दिया जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने News18 के ग्रुप एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी, News18 कन्नड़ के संपादक हरिप्रसाद और News18 लोकमत के एंकर विलास बड़े को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में देश के साथ-साथ महाराष्ट्र के मौजूदा राजनीतिक हालात पर भी टिप्पणी की है.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच jharkhabar.com को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है. jharkhabar.com के ग्रुप एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी, jharkhabar.com कन्नड़ के संपादक हरिप्रसाद और jharkhabar.com लोकमत के एंकर विलास बड़े को दिए इस खास इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के साथ-साथ महाराष्ट्र के मौजूदा राजनीतिक हालात पर भी खुलकर दो टूक शब्दों में बात की. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र के लोगों की बीजेपी के प्रति सहानुभूति है और इस कारण से राज्य में बीजेपी के वोट और सीटें दोनों बढ़ेंगी. पीएम मोदी का यह मेगा इंटरव्यू आज रात 9 बजे पर jharkhabar.com इंडिया पर देख सकते हैं.
न्यूज18 लोकमत के एंकर विलास बड़े ने महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि बीजेपी को 2019 के चुनाव में यहां 23 सीटें मिली थीं. लेकिन इस बार तो महाराष्ट्र में पूरी खिचड़ी बन गई है. शिवसेना और एनसीपी टूट चुकी है, उनके दोनों साथी बीजेपी के साथ हैं. ऐसे में क्या आपको उद्धव ठाकरे और शरद पवार के पक्ष में सहानुभूति की लहर दिख रही है?
‘लोगों की सहानुभूति बीजेपी के साथ’
इस सवाल पर पीएम मोदी ने कहा, ‘यह सच है कि महाराष्ट्र में काफी समय से गठबंधन सरकारें रही हैं. विलासराव देशमुख थे…यहां तक कि जब शरद पवार मुख्यमंत्री बने, तब भी वे पूर्ण बहुमत के साथ अकेले ऐसा करने में सक्षम नहीं थे. यह महाराष्ट्र का दुर्भाग्य रहा है कि पिछले कुछ समय से कोई भी मुख्यमंत्री पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया है. लंबे समय बाद देवेंद्र फडणवीस पहले ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने कार्यकाल पूरा किया. तब सरकार साफ-सुथरी और बेदाग थी. यह एक ऐसी सरकार थी जिसने लोगों के कल्याण के लिए काम किया. ऐसे में अब हमारे साथ सहानुभूति होनी चाहिए.’
प्रधानमंत्री मोदी ने इसके साथ अपने पूर्व सहयोगी उद्धव ठाकरे पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा, ‘जो लोग हमारे साथ चुनाव लड़े, जिन्होंने हमारे साथ महाराष्ट्र की जनता से वोट मांगे, उनमें मुख्यमंत्री बनने की अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के कारण अहंकार पैदा हो गया. अपने अहंकार और महत्वाकांक्षा के कारण, आपने (उद्धव ठाकरे) बालासाहेब ठाकरे के दिनों की इस साझेदारी को धोखा दिया. इसे लेकर लोगों में गुस्सा है और इस वजह से बीजेपी के प्रति सहानुभूति है.
‘वंशवाद की राजनीति से नफरत करता है देश’
पीएम मोदी ने कहा, ‘दूसरे, शिवसेना या एनसीपी के भीतर जो तूफ़ान उठा है, उससे साफ़ पता चलता है कि जब आप केवल अपने परिवार के सदस्यों को अन्य नेताओं से अधिक महत्व देते हैं तो क्या होता है, इससे मुश्किलें पैदा होती हैं. शरद पवार के घर में परेशानी उनका पारिवारिक विवाद है. बागडोर बेटी को मिले या भतीजे को? कांग्रेस की तरह ही शिवसेना में भी खींचतान है- योग्य नेता को आगे बढ़ाया जाए या बेटे को? ये उनके विवाद हैं.’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मेरा मानना है कि हमारा देश ऐसी वंशवाद की राजनीति से नफरत करता है. अगर कोई लोगों के बीच सहानुभूति जगाने के लिए ‘सहानुभूति’ शब्द का इस्तेमाल करने की कोशिश करता है, तो मैं कहता हूं कि वह कोशिश भी विफल हो जाएगी. लोग ऐसी चीजों से नफरत करते हैं. वे ऐसी चीजों को स्वीकार नहीं कर सकते. ये आपके पारिवारिक विवाद हैं, इन्हें घर में ही सुलझाएं. आप इस पर महाराष्ट्र राज्य को क्यों बर्बाद कर रहे हैं?
पीएम मोदी ने कहा, ‘बीजेपी ने महाराष्ट्र के लिए बलिदान दिया है. कुछ लोगों को लगा कि हमें सीएम की सीट चाहिए. नहीं… हम सीएम की सीट ले सकते थे, लेकिन नहीं लिया. हमने महाराष्ट्र के लोगों को आश्वस्त किया कि हम महाराष्ट्र के लिए जीते हैं, अपने लिए नहीं… और इस चुनाव में ये सहानुभूति हमारे पक्ष में है कि इतनी बड़ी पार्टी, जिसका एक सफल मुख्यमंत्री आज उपमुख्यमंत्री है, उसने महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपने स्वाभिमान को एक तरह से ताक पर रख दिया है.’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मेरा मानना है कि हमारे देश में बंगाल बर्बाद हो गया है, कोलकाता कभी आर्थिक विकास का नेतृत्व कर रहा था, लेकिन राजनीति ने उसे बर्बाद कर दिया है. बिहार और उत्तर प्रदेश पहले अस्थिर स्थिति में थे. महाराष्ट्र को उस रास्ते से जाने नहीं दिया जाना चाहिए. मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है. हमें देशहित के लिए महाराष्ट्र में मजबूती से आगे बढ़ना चाहिए. हम महाराष्ट्र के लोगों तक यह भावना पहुंचा रहे हैं, उन्हें समझा रहे हैं और महाराष्ट्र के लोग हमें बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं.’
.
Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Narendra modi, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 19:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed