उनके हिस्से का पैसा कर्नाटक में सूखे पर PM ने कांग्रेस को दिखाया आईना
उनके हिस्से का पैसा कर्नाटक में सूखे पर PM ने कांग्रेस को दिखाया आईना
PM Modi Exclusive Interview: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा के तीसरे चरण के चुनाव, खासकर कर्नाटक में होने वाले 14 संसदीय सीट पर अपनी बात रखी. उन्होंने सूखा प्रभावित क्षेत्र और विपक्ष की कांग्रेस पार्टी के केंद्र सरकार द्वारा फंड नहीं जारी किये जाने पर अपनी बात रखी.
PM Modi Exclusive Interview: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूज18 इंडिया प्लेटफॉर्म पर लोकसभा चुनाव और विपक्ष के आरोपों पर अपनी बात रखी. पीएम मोदी ने न्यूज़18 कन्नड़ के संपादक हरी प्रसाद के सवाल, ‘देश में तीसरे और कर्नाटक में दूसरे चरण में 14 सीटों पर 7 मई को मतदान होने वाला है. ये सीटें उत्तरी कर्नाटक जिले की हैं और अधिकतर इलाका सूखा प्रभावित है. इस सूखे को लेकर कांग्रेस ने दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट जाने के बाद केंद्र सरकार उचित मुआवजा देने पर मजबूर हुई’, पर अपनी राय रखी.
पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा, ‘देखिए, जब सिद्दारमैया की पुरानी सरकार थी और वहां उस समय सूखा पड़ा था. मैंने खुद उनकी पूरी टीम को बतौर प्रधानमंत्री यहां बुलाया था. हम साथ बैठे और तय किया कि हमें सबसे पहले जल संरक्षण के लिए योजनाएं बनानी होंगी. अब, जहां तक राज्य आपदा राहत कोष का सवाल है, हमारी सरकार पहले ही राज्य को केंद्र का हिस्सा उनके बैंक खाते में दे चुकी है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी अंतर-मंत्रालयी टीम ने भी पहले से निर्धारित नियमों और प्रथाओं के तहत प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और सर्वेक्षण किया. हमने ये नहीं बनाई, कई दशकों से है. जैसे हमारे यहां गुजरात में भूकंप आया, तो मैंने एक मेमोरेंडम भेजा. भारत सरकार ने एक टीम भेजी, उन्होंने सर्वे किया. अब इन सारी प्रोसेस के बीच आचार संहिता लागू हो गई. हमने चुनाव आयोग इसके बारे में बताया औऱ अनुमति मांगी. जैसे ही आप परमिशन देंगे, तो हम फंड जारी करेंगे. एनडीआरएफ के मुताबिक, हमने राशि भी जारी कर दिया.’
.
Tags: PM Modi, PM Narendra Modi NewsFIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 19:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed