आरपीएफ कर रही ट्रेनों की जांच ब्रीफकेस में ऐसा कुछ मिला कि फटी रह गयीं आखें
आरपीएफ कर रही ट्रेनों की जांच ब्रीफकेस में ऐसा कुछ मिला कि फटी रह गयीं आखें
उत्तर मध्य रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट ग्वालियर, झांसी ऑपरेशन नारकोज के तहत ट्रेनों की जांच कर रहे थे. जांच के दौरान अलग-अलग कोचों में संदिग्ध वस्तु होने पर ब्रीफकेस और बैग खुलवाया. उनकी आंखें फटी रह गयीं.
नई दिल्ली. चलती ट्रेनों में आरपीएफ के जवान लगातार ट्रेनों के अंदर गश्त करते रहते हैं. साामान्य रूप से यात्रियों को लगता है कि वे ट्रेनों में एक छोर से दूसरे छोर लगातार चक्कर लगाते रहते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है, उनकी पैनी निगाहें अपराधियों को तलाश लेती हैं और उन्हें धर दबोचती है. उत्तर मध्य रेलवे की आरपीएफ टीम को ट्रेन में जांच करते हुए इसी तरह का कुछ मिला कि उनकी आंखें फटी रह गयीं.
उत्तर मध्य रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट ग्वालियर, झांसी उप निरीक्षक रवीन्द्र सिंह राजावत ऑपरेशन नारकोज के तहत ट्रेनों की जांच कर रहे थे. जांच के दौरान अलग-अलग कोचों में संदिग्ध वस्तु होने पर ब्रीफकेस और बैग खुलवाया. इसमें कुल 41.30 किलो ग्राम गांजा मिला. अनुमानित कीमत 4,31,000 रुपये है. तस्करी करने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सिविल पुलिस को सुपुर्द किया गया.
इस वर्ष बदल जाएगी भारतीय रेलवे, पांच प्वाइंट में समझिए, यात्रियों को किस तरह मिलने वाली है राहत!
उन्होंने ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत अपराध रोकथाम ड्यूटी के दौरान गाड़ी संख्या 11058 से एक यात्री सामान चोरी सम्बन्धी एक शातिर आदतन आरोपी को मय चोरी का मोबाईल अनुमानित कीमत 22,000 रुपये के साथ पकड़कर जीआरपी/ग्वालियर को सुपुर्द किया गया.
गजब है ये ट्रेन : जितनी बार ब्रेक लगती है, उतना रेलवे को पैसे का होता है फायदा, आप भी जानें
संदिग्ध यूजर आईडी की जांच कार्यवाही के दौरान ऑपरेशन उपलब्ध के तहत एक टिकट दलाल को रेलवे स्टेशन ग्वालियर के रिजर्वेशन काउन्टर से भविष्य की यात्रा के 02 टिकट कीमत 5,820 रुपये तथा पूर्व की यात्रा के 02 टिकट कीमत 1,075 रुपये के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया तथा उसके बयान के आधार पर अवैध रूप से टिकटों की बुकिंग करने वाले बाम्बे टूर ट्रैवेल्स के संचालक के विरुद्व 334/2024 अन्तर्गत धारा 143 रेलवे एक्ट पंजीकृत किया गया.
.
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian RailwaysFIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 18:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed