अनपढ़ लड़के ने भिड़ाया कमाई का जुगाड़ बस एक कॉल से कमाए 49 लाख अब हवालात में
दिल्ली पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट और फर्जी निवेश के मामलों में रवि, मनदीप और कलीम को गिरफ्तार किया, जिन्होंने 71 वर्षीय महिला समेत लोगों से ₹88.50 लाख ठगे थे. गिरफ्तार तीनों शख्स की पढ़ाई, लिखाई और उसका बैकग्राउंड जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.