हाथ में गुलदस्ता चेहरे पर मुस्कुराहट आरिफ और नीतीश का ये मिलन क्या कहता है
हाथ में गुलदस्ता चेहरे पर मुस्कुराहट आरिफ और नीतीश का ये मिलन क्या कहता है
बिहार के नए गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान और सीएम नीतीश कुमार की कल्याण बिगहा से एक ताजी तस्वीर आई है. इस तस्वीर के आने के बाद जहां बीजेपी कैंप में खुशी की लहर दौड़ गई है. वहीं, आरजेडी कैंप में मायूसी छाने की पूरे आसार नजर आ रहे हैं.
पटना. नया साल शुरू होते ही बिहार की राजनीतिक फिजा में बदलाव के संकेत आने लगे हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चाओं का जो बाजार गर्म था, शायद एक तस्वीर के आने के बाद उसमें ठंडक आ जाए. दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर साल की तरह इस साल भी पहली तारीख को अपने गृह जिला नालंदा के कल्याण बिगहा गांव अपने माता-पिता की प्रतिमा पर फूल चढ़ाने जाते हैं. बुधवार को भी नए साल में सीएम कल्याण बिगहा पहुंचे थे. लेकिन, इस बार बिहार के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी नीतीश कुमार के माता-पिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंच गए. फिर क्या था दोनों में नजरें मिलीं, एक दूसरे को गुलदस्ता दिया, हाथ मिलाया और गर्मजोशी के साथ गले मिले.
आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से बिहार की सियासत में नीतीश कुमार के पाला बदलने की लगातार खबरें उड़ रही थीं. ऐसे में बिहार के नए गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान के साथ नीतीश कुमार की आई एक फोटो से बीजेपी कैंप में खुशी लौट आई है. आरिफ मोहम्मद खान हाल ही में बिहार के राज्यपाल नियुक्त हुए हैं. आरिफ मोहम्मद खान की हाजिरजवाबी और दोस्ती निभाने में कोई शान नहीं है. ऐसे में आरिफ मोहम्मद खान ने नए साल में सीएम नीतीश कुमार के पुस्तैनी घर पहुंचकर नीतीश कुमार को खुश कर दिया.
नए गवर्नर और नीतीश में हुई मुलाकात
बिहार की राजनीति को करीब से जानने वाले कहते हैं कि याद नहीं है कि हाल-फिलहाल में बिहार के किसी भी राज्यपाल से नीतीश कुमार इतनी गर्मजोशी से मिले हों. खासकर नीतीश कुमार के कल्याण बिगहा स्थित घर राज्यपाल का जाना बताता है कि नीतीश कुमार को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार और खुद राज्यपाल भी काफी सजग और सतर्क हैं. क्योंकि, बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार को साधे रखना आने वाले दिनों में बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती होने वाली है.
कल्याण बिगहा में दोनों एक साथ मिले
क्योंकि, एक जनवरी को नीतीश कुमार की माता जी परमेश्वरी देवी की पुण्यतिथि भी थी. ऐसे में आरिफ मोहम्मद खान ने वहां पहुंचकर एनडीए गठबंधन की निकटता का भी संकेत दिया है. आरिफ मोहम्मद खान ने कल्याण बिगहा पहुंचकर नीतीश कुमार के पिता कविराज रामलखन सिंह स्मृति वाटिका जाकर परमेश्वरी देवी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर मुख्यमंत्री के बड़े भाई सतीश कुमार, पुत्र निशांत कुमार एवं निकट संबंधी मौजूद थे.
कुलमिलाकर आरिफ मोहम्मद खान और नीतीश कुमार की इस तस्वीर के बाद बिहार की सियासत में जो गर्मी थी, उसमें कुछ कमी आ सकती है. क्योंकि, नीतीश कुमार को लेकर बिहार में तरह-तरह की खबरें आ रही थीं. बिहार की सत्ता हासिल करने के लिए एनडीए हो या महागठबंधन सभी को नीतीश कुमार की जरूरत है. ऐसे में इस तस्वीर से कम से कम लगता है कि ऐसा कुछ नहीं है, जिसको लेकर बिहार की राजनीति में भूचाल आने की बात हो रही है.
Tags: Bihar News, Bihar politics, CM Nitish KumarFIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 19:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed