रायगढ़ लावारिस बोट मामला: महाराष्ट्र ATS ने आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया केस
रायगढ़ लावारिस बोट मामला: महाराष्ट्र ATS ने आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया केस
इस संदिग्ध बोट से गुरुवार को 3 एके 47 के साथ कुछ जिंदा कारतूस बरामद हुए थे. पुलिस ने बाद में बोट से 2 तलवार और 2 चॉपर भी बरामद किए थे. यह लावरिस नाव रायगढ़ जिले में स्थित हरिहरेश्वर समुद्र तट पर मिली थी. हरिहरेश्वर समुद्र तट मुंबई से 200 और पुणे से 170 किलोमीटर दूर है.
मुंबईः महाराष्ट्र के रायगढ़ में समुद्र तट पर मिले संदिग्ध बोट मामले में राज्य की एटीएस ने आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किया है. इस संदिग्ध बोट से गुरुवार को 3 एके 47 के साथ कुछ जिंदा कारतूस बरामद हुए थे. पुलिस ने बाद में बोट से 2 तलवार और 2 चॉपर भी बरामद किए थे. यह लावरिस नाव रायगढ़ जिले में स्थित हरिहरेश्वर समुद्र तट पर मिली थी. हरिहरेश्वर समुद्र तट मुंबई से 200 और पुणे से 170 किलोमीटर दूर है.
इस बारे में जानकारी देते हुए महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि नाव एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक की है, जा यूरोप जा रही थी. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक समुद्र में नाव का इंजन खराब हो गया था. आगामी त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए पुलिस और प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि नाव से तीन AK-47 राइफलें मिलीं. आधी टूटी हालत में नाव हाईटाइड के कारण कोकण तट की ओर आ गई. केंद्रीय एजेंसियों को सूचित कर दिया गया है. किसी भी परिणाम की किसी भी संभावना को हल्के में नहीं लिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Maharashtra, Mumbai, RaigadhFIRST PUBLISHED : August 19, 2022, 12:35 IST