मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) 3% बढ़ा दिया है, जिससे 49.02 लाख कर्मचारियों और 68.07 लाख पेंशनधारियों को लाभ मिलेगा। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई से लागू होगी और कर्मचारियों को अक्टूबर में बढ़ी हुई सैलरी के साथ तीन महीने का एरियर भी मिलेगा। इस फैसले से केंद्र सरकार के खजाने पर 10,000 करोड़ रुपये का भार आएगा। यह फैसला महानवमी के दिन लिया गया, जिससे कर्मचारियों को विजयदशमी और दिवाली का तोहफा मिला है। साल में दो बार डीए बढ़ाया जाता है ताकि महंगाई का बोझ कम हो सके।