डिस्काउंट के साथ दिवाली पर खरीद चुके हैं कार तो अब इंश्योरेंस पर भी पाएं बड़ी बचत जानिए कैसे
डिस्काउंट के साथ दिवाली पर खरीद चुके हैं कार तो अब इंश्योरेंस पर भी पाएं बड़ी बचत जानिए कैसे
Car Insurance Premium: कार और मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी में पे एज यू ड्राइव, पे हाऊ यू ड्राइव, फ्लोटर इंश्योरेंस पॉलिसी और नो क्लेम बोनस समेत अन्य विकल्पों के जरिए आप इंश्योरेंस के प्रीमियम पर बड़ा डिस्काउंट पा सकते हैं.
हाइलाइट्स'पे एज यू ड्राइव' के तहत वाहन जितना चलेगा, उस हिसाब से इंश्योरेंस प्रीमियम देना होगा.'पे-हाउ-यू-ड्राइव' मॉडल के तहत अच्छी ड्राइविंग करने वालों कम प्रीमियम देना होता है.नो क्लेम बोनस और फ्लोटर पॉलिसी समेत कई अन्य विकल्प भी बाजार में मौजूद हैं.
नई दिल्ली. महंगाई जैसी आर्थिक समस्या के बावजूद भारत में त्योहारी सीजन में कार और अन्य वाहनों की बिक्री बढ़ गई है. दिवाली से पहले सितंबर में देशभर में पैसेंजर वाहनों की रिकॉर्ड साढ़े 3 लाख यूनिट बिक गईं. भारी डिस्काउंट और शानदार ऑफर्स के चलते लोगों ने कार और अन्य वाहन खरीदें. चूंकि कार खरीदने के बाद अब इंश्योरेंस और मेंटनेंस हर व्यक्ति को खर्च करना होगा. ऐसे में कुछ तरीकों से आप इंश्योरेंस से जुड़े खर्चों को बचा सकते हैं.
देश में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वाहन का इंश्योरेंस कराना कानूनी रूप से अनिवार्य है. अगर आपने इस त्योहारी सीजन में एक कार खरीदी है या खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आप कुछ तरीकों से इंश्योरेंस प्रीमियम में बड़ी बचत कर सकते हैं.
Pay as you drive- जितनी चलाएं गाड़ी उतना दें प्रीमियम
भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने ‘पे एज यू ड्राइव’ (PAYD) एक नया कॉन्सेप्ट लॉन्च किया है. इस माडल के तहत वाहन जितने किलोमीटर चलेगा, उसके हिसाब से इंश्योरेंस की कीमत या प्रीमियम तय होगी.
ये भी पढ़ें- कहीं फंस न जाएं आप भी गलत पॉलिसी के जाल में! कार इंश्योरेंस लेने से पहले इन बातों पर दें ध्यान
मोटर इंश्योरेंस को सस्ता करने और लोगों को इंश्योरेंस लेने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से इस प्रकार की पालिसी मार्केट में उपलब्ध है. कंप्रेहेंसिव मोटर इंश्योरेंस पालिसी के विपरीत ‘पे एज यू ड्राइव पॉलिसी’ उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जो कम गाड़ी चलाते हैं. साथ ही उन्हें इंश्योरेंस का प्रीमियम भी कम देना होता है.
Pay how you drive- सावधानी से चलाएं वाहन, प्रीमियम होगा कम
‘पे-हाउ-यू-ड्राइव’ मॉडल के तहत इंश्योरेंस लेने वाले ग्राहकों की ड्राइविंग की आदतों और प्रोफाइल को ट्रैक किया जाता है. इसके तहत ग्राहकों को अच्छी ड्राइविंग के लिए प्रीमियम पर डिस्काउंट मिलता है. इसलिए, कोई व्यक्ति जो नियमों का पालन करता है और सावधानी से ड्राइव करता है, वह किसी ऐसे व्यक्ति की तुलना में कम प्रीमियम का भुगतान करना चुन सकता है जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है.
घर में एक से ज्यादा कार होने पर फ्लोटर पॉलिसी लें
भारत में ऐसे परिवारों की कोई कमी नहीं है जहां हर सदस्य के पास अलग-अलग कार हैं. अगर आपके घर में भी एक से ज्यादा कार हैं तो आपको हर गाड़ी के लिए अलग-अलग इंश्योरेंस लेने की जरूरत नहीं है. आप वन फैमिली फ्लोटर प्लान का विकल्प चुन सकते हैं, जहां आपके सभी वाहनों का एक सिंगल इंश्योरेंस प्लान के तहत बीमा सुरक्षा दी जाएगी. इससे आपके कार इंश्योरेंस का प्रीमियम कम हो जाएगा.
Explainer- बीमा पॉलिसी में डिडक्टिबल्स आखिर क्या बला है? जानना है जरूरी नहीं तो कट जाएगी जेब
डिडक्टिबल्स से होगा बड़ा फायदा
मोटर इंश्योरेंस में डिडक्टिबल्स को स्वैच्छिक कटौतियों के रूप में भी जाना जाता है. अगर पॉलिसीधारक कटौती योग्य ज्यादा राशि का विकल्प चुनता है तो उसे कम प्रीमियम देना होता है. हालांकि, इस विकल्प का उपयोग सावधानी से और आपने जोखिम प्रोफाइल के अनुसार चुनना चाहिए.
नो क्लेम बोनस का उठाएं लाभ
हेल्थ और मोटर इंश्योरेंस में नो-क्लेम बोनस प्रीमियम की राशि में कटौती करने का सबसे अचछा तरीका है. दरअसल बीमा कंपनी पॉलिसीधारक को कार की अच्छी देखभाल करने और पॉलिसी अवधि के दौरान क्लेम नहीं करने पर रेनेवल प्रीमियम पर छूट देती है. इसका नतीजा यह होता है कि आपके अगले मोटर इंश्योरेंस के प्रीमियम की रकम कम हो जाती है.
इसके अलावा कार इंश्योरेंस लेने से मार्केट में मौजूद विभिन्न विकल्पों और ऑफर्स के बारे में जानना चाहिए. क्योंकि कई इंश्योरेंस कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई तरह के डिस्काउंट देती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Car insurance, Insurance Policy, Insurance Regulatory and Development AuthorityFIRST PUBLISHED : October 26, 2022, 13:54 IST