Bapunagar Election Result: शुरू हो रही है मतगणना बापूनगर में क्या जीत बरकरार रख पाएगी कांग्रेस देखें लाइव अपडेट
Bapunagar Election Result: शुरू हो रही है मतगणना बापूनगर में क्या जीत बरकरार रख पाएगी कांग्रेस देखें लाइव अपडेट
Bapunagar Election Result: अहमदाबाद जिले की बापूनगर विधानसभा सीट के परिणाम कुछ ही देर में आने शुरू हो जाएंगे. यहां दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोट डाले गए थे. 2017 में यहां से कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी और इस बार चुनावी लड़ाई में 29 प्रत्याशी मैदान में हैं.
Bapunagar Assembly Election Result 2022 Update- अहमदाबाद जिले की बापूनगर विधानसभा सीट चर्चित सीटों में शामिल है. यहां कुछ ही देर में मतगणना शुरू होने वाली है. बापूनगर में दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोट डाले गए थे. 2017 में यहां से कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी, जबकि 2012 में भाजपा ने जीत का परचम फहराया था. बापूनगर की चुनावी लड़ाई 2022 में 29 प्रत्याशी मैदान में हैं.
बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में बापूनगर सीट से दिनेश सिंह कुशवाहा (Dineshsinh sinh Kushwaha) पर भरोसा जताया है. कांग्रेस ने मौजूदा विधायक हिम्मत सिंह पटेल (Himmatsinh Patel) पर ही दोबारा चुनाव जीताने को लेकर भरोसा जताया है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने राजेशभाई दीक्षित (Rajeshbhai Dixit) को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर जनता दल यूनाइटेड, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में रहे.
2017 में कांग्रेस ने दर्ज की थी जीत
2017 के विधानसभा चुनाव में बापूनगर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हिम्मत सिंह पटेल ने जीत दर्ज की थी. हिम्मत सिंह पटेल को 58,785 वोट मिले थे तो वहीं भाजपा के जगरूप राजपूत को 55,718 वोट मिले थे. इस सीट पर नोटा का बटन दबाने वाले मतदाताओं की संख्या 1822 थी.
2012 में जीती थी बीजेपी
बापूनगर विधानसभा सीट पर 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. बीजेपी के प्रत्याशी जगरूप सिंह राजपूत (Jagrupsinh Rajput) ने 51,058 हासिल किए थे. उन्होंने यहां कांग्रेस के प्रत्याशी धीरूभाई शयानी (Dhirubhai Shyani) को करीबी मुकाबले में 2,603 वोटों से हरा दिया था. यहां हार जीत का अंतर महज 2 प्रतिशत वोटों का ही था.
दो लाख से अधिक हैं मतदाता
अहमदाबाद जिले की बापूनगर सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 2,07,461 लाख है. यहां 1,08,916 पुरुष मतदाता और 98,532 महिलाएं और 13 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Ahmedabad News, Assembly elections, Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 05:27 IST