Nikol Election Result: वोटों की गिनती कुछ ही देर में निकोल में बीजेपी बरकरार रख पाएगी जीत देखें लाइव अपडेट
Nikol Election Result: वोटों की गिनती कुछ ही देर में निकोल में बीजेपी बरकरार रख पाएगी जीत देखें लाइव अपडेट
Nikol Election Result: अहमदाबाद जिले की निकोल विधानसभा सीट के लिए मतगणना कुछ ही देर में शुरू हो रही है. इस सीट पर दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोट डाले गए थे. इस सीट पर एक दशक से भाजपा का परचम फहरा रहा है.
Nikol Assembly Election Result 2022 Update- अहमदाबाद जिले की निकोल विधानसभा सीट के लिए मतगणना कुछ ही देर में शुरू हो रही है. इस सीट पर दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोट डाले गए. इस सीट पर एक दशक से भाजपा का परचम फहरा रहा है. बीजेपी ने निकोल विधानसभा सीट से 2017 की जीत को बरकरार रखने जगदीश विश्वकर्मा पर भरोसा जताया है. इस बार भाजपा, कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी ने भी अपना प्रत्याशी उतारकर मुकाबला रोचक बना दिया है.
बीजेपी के प्रत्याशी जगदीश विश्वकर्मा (JAGDISH VISHWAKARMA) के सामने कांग्रेस ने रंजीत सिंह बराड़ (RANJITSINH BARAD) को मैदान में उतारा है. इस सीट पर आदमी पार्टी की तरफ से अशोकभाई गजेरा (ASHOKBHAI GAJERA) को टिकट देकर आप ने अपनी जीत का भी दावा करना शुरू कर दिया है.
2017 में पराजित हुई थी कांग्रेस
अहमदाबाद की निकोल सीट के लिए 2017 के चुनाव में बीजेपी को पाटीदारों के विरोध के बाद भी जीत मिली थी. इस चुनाव में जगदीश पांचाल (Jagdish Panchal) ने कांग्रेस उम्मीदवार इंद्रविजय सिंह गोहिल (Indravijaysinh Gohil) को लगभग 25 हजार मतों के अंतर से चुनाव हराया था. बीजेपी को यहां 56.40 फीसद वोट हासिल हुए थे. जगदीश पांचाल को 87,765 वोट मिले थे. कांग्रेस के इन्द्रविजय को 62,884 वोट हासिल हुए.
गुजरात की निकोल विधानसभा में वोटों की संख्या
निकोल विधानसभा में 2,56,737 वोटर हैं. यहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,37,577 है. इसके साथ ही यहां महिला मतदाताओं की संख्या 1,19,152 है. निकोल में 8 मतदाता ट्रांसजेंडर हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Ahmedabad News, Assembly elections, Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 05:24 IST